ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर भागलपुर नगर निगम की बैठक, शहर के इन इलाकों का होगा कायाकल्प

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:45 PM IST

स्मार्ट सिटी परियोजना में जानकारी देने और सलाह के लिए परामर्शदात्री समिति की बैठक की गई. इसमें स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई. टाउनहॉल और नाइट शेल्टर की डीपीआर आईआईटी पटना को भेजा गया है.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के नेतृत्व में हुआ. वहीं समिति की सलाह को भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ सुनील कुमार ने नोट किया.

परामर्शदात्री समिति की बैठक में बताया गया कि भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्यीकरण, पुलिस लाइन में ट्रिपल सी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. बैठक में प्रोजेक्ट के सीईओ ने जानकारी दी कि शहर में तीन छोटे-छोटे ई टॉयलेट बनाए जाएंगे. वहीं टाउनहॉल और नाइट शेल्टर की डीपीआर और आईआरएफपी तैयार कर आईआईटी पटना को भेजा गया है.

bhagalpur
बैठक करते अधिकारी

जल्द ही धरातल पर दिखेगा काम

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शैलेंद्र सर्राफ ने बताया कि बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ सुनील कुमार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सैंडिस कंपाउंड, टाउन हॉल सहित अन्य जगहों पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद का नजारा डिजाइन और थीम दिखाकर अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य बहुत जल्दी ही धरातल पर दिखने लगेगा.

लॉकडाउन से रुका था निर्माण कार्य
बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. परामर्शदात्री समिति को प्रोजेक्ट के सीईओ ने कहा कि बहुत जल्द ही भागलपुर स्मार्ट सिटी का काम शहरवासी को दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण काम में बाधा आई थी लेकिन अब तेजी से कार्य जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.