ETV Bharat / state

भागलपुर: पटना HC की लीगल सर्विसेज कमिटी ने केंद्रीय कारा के महिला वार्ड का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 4:40 AM IST

लीगल सर्विसेज कमिटी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण

समय-समय पर न्यायालय के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विसेज के द्वारा कैदियों के कल्याण और उनकी सुविधाओं का अवलोकन किया जाता है, ताकि उनके साथ भी सही से बरताव किया जा सके.

भागलपुर: पटना हाई कोर्ट की लीगल सर्विसेज कमिटी द्वारा नियुक्त की गई सदस्य सुधा कुमारी ने भागलपुर पहुंचकर यहां के केंद्रीय कारा के महिला वार्ड का निरीक्षण किया. सुधा कुमारी ने केंद्रीय कारा में रहने वाली 99 महिला कैदियों को जेल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.

साथ ही उन्होंने बताया कि हर एक जेल की महिला वार्डों में रखी जा रही कुल महिला कैदियों की संख्या की जानकारी के लिये अपील दायर की गयी है. साथ ही बताया कि अगर कोई कनविक्टेड है तो प्रशासन की तरफ से क्या कानूनी पहल की गई है. इन सभी बातों की जानकारी ली जा रही है.

लीगल सर्विसेज कमिटी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण

महिला कैदियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
बता दें कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा नियुक्त किए गए लीगल सर्विसेस कमेटी की सदस्य के द्वारा महिलाओं को जेल में कुछ स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्य को सिखाने की भी बात कही गई है. साथ ही महिला कैदियों को योग वगैरह का प्रशिक्षण भी दिया जाना है. ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और जेल से बाहर जाने के बाद स्किल डेवलपमेंट की मदद से अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी बन सकें.

कैदियों के अधिकारों का भी ख्याल
सुधा कुमारी के साथ भागलपुर के जिला विधिक प्राधिकार सेवा के सचिव प्रवाल दत्ता और स्थानीय एडवोकेट एवं बिंदु शर्मा मौजूद थीं. समय-समय पर न्यायालय के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विसेज के द्वारा कैदियों के कल्याण और उनकी सुविधाओं का अवलोकन किया जाता है, ताकि उनके साथ भी सही से बरताव किया जा सके. जेल से छूटने के बाद वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके.

Intro:bh_bgp_03_high_court_apoointed_member_visited_avb_7202641

पटना हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटी द्वारा नियुक्त किए सदस्य ने केंद्रीय कारा के महिला वार्ड का किया निरीक्षण

आज पटना हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटी के द्वारा नियुक्त सदस्य सुधा कुमारी ने भागलपुर के केंद्रीय कारा मे रहने वाले 99 महिला कैदियों को जेल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची साथ ही साथ सुधा कुमारी ने बताया की हर एक जेल में जो महिला वार्ड होता है उसमें कितनी महिला है और उनकी तरफ से अपील दायर किया गया है या नहीं साथ ही साथ अगर कोई कनविक्टेड है तो उनकी तरफ से क्या कानूनी पहल की गई है अगर नहीं की गई है तो उन लोगों को हाई कोर्ट की तरफ से या सुविधा दी जाएगी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के द्वारा नियुक्त किए गए लीगल सर्विसेस कमेटी की सदस्य के द्वारा महिलाओं को जेल में कुछ स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्य को सिखाने की भी बात कही गई है साथ ही साथ सुधा कुमारी ने कहा कि जो महिला कैदी हैं उन्हें योगा वगैरह का प्रशिक्षण भी काफी आवश्यक है ताकि शारीरिक रूप से वह स्वस्थ रहें और स्किल डेवलपमेंट के द्वारा जेल से बाहर जाने के बाद अपने पैर पर खड़ी होकर स्वावलंबी बन सके।


Body:हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज के सदस्य सुधा कुमारी के साथ भागलपुर के जिला विधिक प्राधिकार सेवा के सचिव प्रवाल दत्ता एवं स्थानीय एडवोकेट एवं बिंदु शर्मा मौजूद थी लीगल सर्विसेज के द्वारा कैदियों के कल्याण के लिए समय-समय पर न्यायालय के दिशा निर्देश पर कैदियों के सुविधाओं का अवलोकन किया जाता है ताकि उन्हें दी जा रही सुविधाओं में कोई कमी नहीं हो और साथ ही साथ जेल से छूटने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके ।


Conclusion:वाइट सुधा कुमारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.