ETV Bharat / state

भागलपुरः कुएं में जहरीली गैस रिसाव से एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 12:20 PM IST

मोफिज खेत पर लगे कुएं में बोरिंग को ठीक करने के लिए कुएं के अंदर गया था. यहां कुएं में मौजूद जहरीली गैस के चपेट में आने से वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए उतरे दो साथी किसान भी गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए.

किसान की मौत

भागलपुरः जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में कुएं से हो रहे जहरीली गैस रिसाव से किसान मोहम्मद मोफिज की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी किसान कुएं के पंपिंग सेट में आई गड़बड़ी ठीक करने के लिए निचे उतरे थे. इसी दौरान कुएं से रिसाव हो रही गैस की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए.

क्या है मामला?

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोफिज खेत पर लगे कुएं में बोरिंग को ठीक करने के लिए कुएं के अंदर गया था. यहां कुएं में मौजूद जहरीली गैस के चपेट में आने से वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए उतरे दो साथी किसान भी गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए. वहीं, मौजूद चौथे किसान के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को निकालकर अस्पताल भर्ती कराया. यहां डाक्टर ने मोहम्मद मोफिज को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

पट्टेदारी पर खेती करता था किसान

किसान के मौत की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक किसान पट्टेदारी पर खेती करता था. हादसे के समय वह बोरिंग से धान का पटवन कर रहा था. अचानक बोरिंग से पानी का निकलना बंद हो गया. पानी का स्तर नीचे चले जाने की आशंका से किसान अंदर कुएं में घुसा. यहां वह हादसे का शिकार हो गया.

Bhagalpur
परिजन
Intro:भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में किसान मोहम्मद मोफिज की मौत कुंए से निकल रही गैस के कारण हो गई । किसान मोहम्मद मोफिज कुएं में पंपिंग सेट ठीक करने के लिए घुसा था ,इसी दौरान कुएं से रिसाव हो रही गैस से के चपेट में आने से बेहोश हो गए । मोहम्मद मोफिज के साथ तीन अन्य लोग भी कुएं में घुसा था ,तीनों बेहोश हो गए थे ।जिसे ग्रामीणों ने कुएं से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।Body:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुभ खेत पर लगे कुएं में बोरिंग को ठीक करने के लिए मोहम्मद मुफीद गए थे मोहम्मद ऑफिस के साथ तीन अन्य लोग और भी थे जो कुएं में घुसा कुए से जहरीले गैस में दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए उसे बचाने के दौरान गड्ढे में उतरे गांव के ही इरफान भी गैस रिसाव के चपेट में आ गए और वह भी बेहोश होकर गिर गए और जख्मी हो गए । मृतक किसान बट्रटेदारी पर खेती करता था ,बोरिंग से धान का पटवन कर रहा था । अचानक बोरिंग से पानी निकलना बंद हो गया । बोरिंग में पानी का स्तर नीचे चले जाने की आशंका पर किसान 8 फीट गहरे कुएं में घुसकर देखने गया और वहींं वह बेहोश हो गया और दो के बेहोश होने पर चौथा किसान जो कुएं के पास था ,वह जोर-जोर से हल्ला करने लगा । उसके बाद ग्रामीण पहुंचकर सभी को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मोहम्मद मोफिज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।Conclusion:visual
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.