ETV Bharat / state

Murder In Bhagalpur: जमीन कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी

author img

By

Published : May 31, 2023, 8:02 AM IST

भागलपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मंगलवार की रात हबीबपुर का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस घटना में जमीन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.

भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अलीगंज के रहने वाले राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. अपराधियों ने युवक को एक गोली पीछे से कनपटी पर मारी और तीन गोलियां पीठ पर मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. यह घटना मंगलवार रात की है.

ये भी पढ़ें: Firing in Bhagalpur: मकई व्यवसायी पर अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोली, बाल-बाल बची जान

पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका: वहीं जमीन कारोबारी राकेश सिंह के भाई मोनू सिंह ने बताया कि मेरे भाई राकेश सिंह पिछले 6 वर्षों से जमीन का कारोबार किया करते थे, जिसमें कुछ लोगों के पास मेरे भाई का लाखों रुपए बकाया था. वह कई बार पैसे को लेकर मांगने भी गए थे लेकिन इन्हें नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में हो सकता है कि दुश्मनी निकालने के लिए मेरे भाई को गोली से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया

"हमें हमारे भाई की मौत का इंसाफ चाहिए. हमारे भाई की मौत में भागलपुर के कई दिग्गज लोग शामिल हैं, जिसके नाम का मैंने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र कर दिया है. भाई का कई लोगों के पास लाखों रुपये बकाया था, जिसके चलते मेरे भाई को लोगों ने मार डाला"- मोनू सिंह, मृतक राकेश का भाई

सिटी डीएसपी ने क्या कहा?: वहीं, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह पता चल रहा है कि मृतक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है. अपराधी काफी तेजी से भागने में सफल हो गए. मौके से एक मोटरसाइकिल मिली है. हमलोग नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

"राकेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. वह जमीन का कारोबार करता था. ऐसा लग रहा है कि पैसे को लेकर दुश्मनी में उसकी हत्या कर दी गई है. घटनास्थल से एक बाइक भी मिली है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे"- अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.