ETV Bharat / state

भागलपुर अपने पैतृक गांव पहुंचे कर्नाटक के DGP, बोले- बिहार के लोगों में है भाईचारा और मीठापन

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:03 PM IST

कर्नाटक के डीजीपी डॉ अमर कुमार पांडे (Karnataka DGP Dr Amar Kumar Pandey) इन दिनों अपने पैतृक गांव बिहार के भागलपुर के मक्ससपुर में हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बिहार से पुराना नाता रहा है. यहां से मेरी कई यादें जुड़ी हैं. कर्नाटक और बिहार का ऐतिहासिक मधुर संबंध रहा है.

Karnataka DGP Dr Amar Kumar Pandey in Bhagalpur
Karnataka DGP Dr Amar Kumar Pandey in Bhagalpur

भागलपुर: भारत सरकार के 1989 बैच के तेजतर्रार आईपीएस डॉ अमर कुमार पांडे ( IPS Dr Amar Kumar Pandey ) अपने परिवार के साथ कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. विगत 5 दिनों से कर्नाटक के डीजीपी डॉ अमर कुमार पांडे बिहार के भागलपुर (Karnataka DGP In Bhagalpur) जिला स्थित अपने पैतृक गांव मक्ससपुर (Maksaspur Village) में गृह प्रवेश करने के बाद सुकून भरी जिंदगी गुजार रहे हैं. इस दौरान डीजीपी अपने पैतृक गांव के लोगों से मिल रहे हैं.

पढ़ें- एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे' Shivdeep Lande, कहानी जान आप भी कहेंगे- वाह! बहुत खूब

भागलपुर में कर्नाटक के डीजीपी: अपने पैतृक निवास स्थान पर उन्होंने एक छोटा सा आशियाना बनाया है जिसमें अपने परिवार के साथ सुकून के साथ कुछ बचपन की यादों को ताजा कर रहे हैं तो गांव के बड़े बुजुर्ग से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. आम के बगीचे और गलियारे में अपने बचपन को भी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. काफी वर्ष पहले उन्होंने कुछ वक्त अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव स्थित अपने घर में गुजारा था. वक्त बीतता चला गया पुराना घर खंडहर में तब्दील हो गया था लेकिन डीजीपी साहब को अपने गांव अपने घर से बेहद लगाव होने की वजह से एक नया आशियाना फिर से बनाया है. जहां पर वह अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

'बिहार और कर्नाटक के ऐतिहासिक संबंध': उन्होंने कहा कि कर्नाटक और बिहार के बीच ऐतिहासिक समय से मधुर संबंध रहा है. मगध वंश के राजा चंद्रगुप्त मौर्य ने मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी. अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में कर्नाटक के एक हासन जिला में सन्यास लिया और मोक्ष भी प्राप्त की. ऐतिहासिक काल से कर्नाटक और बिहार की भूमि जुड़ी हुई है.

"जैसे बिहार के लोगों में मीठापन, भाईचारा है वैसे ही कर्नाटक के लोगों में भी मीठापन है. हालांकि वे बिहार के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं फिर भी बिहार के लोगों से प्रेम करते हैं. बिहार में गंगा है पवित्र स्थान हैं जिसके कारण लोग जुड़ाव महसूस करते हैं. कर्नाटक के लोगों ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है."- डॉ अमर कुमार पांडे, डीजीपी, कर्नाटक

डॉन रवि पुजारी नाम के पकड़ना था चैलेंज: डीजीपी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन रवि पुजारी को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. जब पूरा देश अंडरवर्ल्ड माफिया की दादागिरी से परेशान था. भारत के बड़े-बड़े इंटरनेशनल अंडर वर्ल्ड डॉन ने भारत के बड़ी-बड़ी नामचीन हस्तियों का जीना मुश्किल कर दिया था. ऐसे में दाऊद और छोटा राजन जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन से अलग हटकर एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड गिरोह का संचालन रवि पुजारी नाम का डॉन कर रहा था. वह करीबन 50-60 देशों से अपने नेटवर्क को चला रहा था और भारत के लोगों को धमकियां देकर और गोलीबारी करवा कर परेशान कर रहा था. उसे पकड़ने का काम डीजीपी ने किया.

पढ़ें- 'बिहार नहीं लौटना चाहते हैं IAS अधिकारी, पार्टी हित में काम करवाते हैं CM नीतीश'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.