ETV Bharat / state

बोलीं जाप महिला अध्यक्ष रानी चौबे, 'काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों को जूते से मारना चाहिए'

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:35 PM IST

भागलपुर
भागलपुर

सरकार पर हमला बोलते हुए जाप की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों को जूते से मारना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: जनता को ठगने वाले जनप्रतिनिधि और जनता का सच्चा सेवक नहीं बनने वाले जनप्रतिनिधि को भागलपुर की जनता जूता मार कर जिले से बाहर निकाले. यह बात जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रानी चौबे ने भागलपुर के तिलकामांझी क्षेत्र के कटहलबाड़ी स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को क्यों झेल रही है, जो उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एक ऐसा सिस्टम लाएं जो जनप्रतिनिधि 2 सालों तक जनता से किए वादे पर काम नहीं करें उसे जनता हटा सकें.

यह भी पढ़ें: 'जंगलराज' बनाम 'सुशासन' के 15 साल को आंकड़ों के जरिए जानिए. बिहार का क्राइम ग्राफ

बिहार में थम नहीं रहा अपराध
रानी चौबे ने बिहार में बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार 15 साल से सरकार में हैं. इसके बावजूद बिहार में अपराध नहीं थम रहा है. बिहार में आए दिन लूट, हत्या , छिनतई और दुष्कर्म जैसे वारदात हो रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भागलपुर में बुनकरों को लोन दिलाने के एवज में घूस लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त

उन्होंने शहर के विकास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भागलपुर में अबतक एनएच 80 का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. भागलपुर के जनप्रतिनिधि भोलानाथ पुल पर सिर्फ चुनाव के वक्त ही हंगामा करते हैं. चुनाव खत्म होते ही सभी भूल जाते हैं. ऐसे जनप्रतिनिधियों को चिन्हित करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.