ETV Bharat / state

भागलपुर में टला बड़ा रेल हादसा: चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी मालदा-किऊल इंटरसिटी

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 3:04 PM IST

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस की कपलिंग (Intercity Express divided into two parts in Bhagalpur) खुल गई. जिस वजह से ट्रेन दो हिस्सों में (Intercity Express divided into two parts in Bhagalpur) बंट गयी. जिसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मचा गया.

भागलपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस दो भागों में बंटी
भागलपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस दो भागों में बंटी

भागलपुर: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस की कपलिंग खुल गई. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वे ट्रेन से उतरकर पटरियों पर आ गए. इस दौरान ट्रेन रूट करीब एक घंटे तक बाधित रहा.

कपलिंग जोड़ने का काम शुरू हुआ.
कपलिंग जोड़ने का काम शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, देखें VIDEO

सुल्तानगंज स्टेशन से खुली थी ट्रेनः जानकारी के मुताबिक मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार सुबह 10.42 बजे सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से खुली. स्टेशन से आगे करीब दो किलोमीटर बाद ही ट्रेन की कपलिंग खुल गई. इस कारण करीब एक घंटे तक रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. इस दौरान सुबह 11.17 बजे सुबह बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन पर पहुंची. 11.49 बजे तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही.

यात्रियों के बीच हड़कंप मचा गया.
यात्रियों के बीच हड़कंप मचा गया.
एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधितः कंपलिंग खुलने से इंटरसिटी का गार्ड और जनरल कोच की चार बोगियों को छोड़कर 15 बोगियों को लेकर आगे इंजन बढ़ गया. करीब सौ मीटर आगे जाने पर लोको पायलट को ट्रेन की कुछ बोगियों के छूट जाने की जानकारी हुई. ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर टेक्निकल और पदाधिकारियों की टीम पहुंची. इसके बाद कपलिंग जोड़ने का काम शुरू हुआ. इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा.

मामले की जांच के आदेशः करीब 11.34 बजे दो हिस्सों में बंटी ट्रेन की कपलिंग को जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन काे रवाना किया गया. हादसा सुल्तानगंज स्टेशन और गनगिनयां हॉल्ट के बीच इलेक्ट्रिक पोल संख्या 303 के समीप हुआ. कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन के सारे यात्री उतर गए. उनके बीच अफरातफरी की स्थिति हो गई. घटना के बाबत रेल पदाधिकारियों ने मुख्यालय को अवगत कराया गया. मामले की जांच के लिए मुख्यालय ने निर्देशित किया है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.