ETV Bharat / state

Bhagalpur News: प्रेम-प्रसंग में इंटर के छात्र ने की खुदकुशी, मौत के बाद देखने पहुंची प्रेमिका

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:17 PM IST

भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे इंटर के छात्र ने प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की प्रेमिका भी वहां रोते हुए पहुंच गई. लॉज मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

भागलपुर में इंटर के छात्र ने खुदकुशी कर ली
भागलपुर में इंटर के छात्र ने खुदकुशी कर ली

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में इंटर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली (Inter Student Commits Suicide In Bhagalpur). घटना ततारपुर थाना इलाके के सराय चौक के पास स्थित वाजिद अली लेन की है. मृतक नवगछिया के नवटोलिया गांव का रहने वाला था. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: बेरोजगारी से तंग आकर इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

छात्र ने की खुदकुशी: मामले को लेकर मृतक के रूममेट्स का कहना है कि छात्र पिछले एक वर्ष से लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. इस वर्ष वह इंटर की परीक्षा देने वाला था. रूम में रह रहे सहयोगियों के मुताबिक किसी लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रात्रि के वक्त अपने कमरे में मौजूद था. उसके बाद बगल वाले कमरे में जाकर उसने खुदकुशी कर ली.

कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हुई शंका: रुममेट्स ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब अपने कमरे में उक्त छात्र को नहीं देखा तो उसने लॉज में रह रहे छात्रों को इसकी जानकारी दी और मकान मालिक को भी सूचना दी. जब मकान मालिक और छात्रों ने कमरे का दरवाजा खोला तो छात्र का शव मिला. छात्र का शव देखकर वहां मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही तातारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है. घर के लोग नवगछिया से भागलपुर के लिए निकल गये हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की प्रेमिका लॉज पहुंच गई और पुलिसकर्मियों से रोते बिलखते मिलवाने की जिद करने लगी. जबकि, पुलिस ने परिजनों के आने से पूर्व किसी को भी बॉडी देखने से मना कर दिया है. वहीं छात्र की मौत के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.