ETV Bharat / state

भागलपुर:  उत्पाद विभाग की छापेमारी में 108 कार्टन विदेशी शराब बरामद

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:10 PM IST

गुपचुप तरीके से शराब अहमद नगर कॉलोनी के एक मकान में रखा गया था. उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करके शराब बरामद किया है. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

108 कार्टन विदेशी शराब बरामद
108 कार्टन विदेशी शराब बरामद

भागलपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के अहमद नगर कॉलोनी स्थित घर के एक कमरे से 108 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

भागलपुर
नील कमल मिश्रा, उत्पाद एसआई

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार अहमद नगर कॉलोनी के एक मकान में शराब रखी गई थी. उत्पाद विभाग और क्षेत्रीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करके शराब बरामद किया है. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, उत्पाद एसआई नील कमल मिश्रा ने बताया कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के अहमदनगर के कॉलोनी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों की जल्द कर ली जाएगी शिनाख्त
साथ ही उन्होंने बताया कि अहमद नगर कॉलोनी में भारी मात्रा में शराब रखने की खबर मिली थी. सूचना के बाद उत्पाद मद्य निषेध के नेतृत्व में हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा गया. कमरे से विभिन्न ब्रांड के 108 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मकान मालिक के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. जांच की जा रही है. अपराधियों की जल्द ही शिनाख्त कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.