ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर सदर अस्पताल को एक लाख रैपिड एंटीजन किट कराया उपलब्ध

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:46 PM IST

केंद्र सरकार की योजना चिकित्सा आपके द्वार के तहत भागलपुर सदर अस्पताल को कोरोना टेस्ट के लिए एक लाख रैपिड एंटीजन किट स्वास्थ्य मंत्री ने उपलब्ध कराया. जिसका बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल को सीएसआर के माध्यम से कोरोना टेस्ट के लिए एक लाख रैपिड एंटीजन किट दिलाया है. जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार शाम केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में उद्घाटन किया.

बाइक से घूम-घूमकर की जाएगी निशुल्क जांच
जिले में बाइक पर रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध रहेगा, जो गांव-गांव घूम-घूमकर निशुल्क टेस्ट करेगा. रोजाना अब करीब 10 हजार कोरोना के जांच जिले में किए जाएंगे. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार की योजना चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार के तहत किया गया है. उपलब्ध रैपिड एंटिजन किट से अस्पताल में भर्ती मरीज, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र सहित गांव-गांव तक पहुंच कर जांच किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव-गांव तक होगी जांच
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस रैपिड एंटीजन किट से स्वास्थ्य निदेशालय से मिले आदेश के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच की जाएगी, इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी इससे जांच किया जाएगा. साथ ही वैसे क्षेत्र जहां पर लोगों को आशंका है कि यहां पर कोरोना के मरीज हैं, तो वहां पर भी आपसी सहमति से इस किट से जांच कराया जाएगा.

भागलपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से भागलपुर में एक लाख रैपिड एंटीजन किट मिला है. अब गांव-गांव तक लोगों के बीच जाकर इससे जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.