ETV Bharat / state

इस्माइलपुर प्रखंड का ज्यादातर हिस्सा है जलमग्न, पूर्व MP ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:58 PM IST

इस्माइलपुर प्रखंड का ज्यादातर हिस्सा जलमग्न हो गया है. कई गांवों की सड़कों पर पानी बहने के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. पूर्व सांसद अनिल यादव ने इलाके का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर(नवगछिया): जिले के इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण प्रखंड मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. प्रखंड कS अधिकांश हिस्से जलमग्न हैं. सड़कों पर पानी आ जाने से कई गांवों में लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय कमला कुंड में पानी भर गया है. मंदिर टोला और बेदी राय टोला जाने वाली सड़कों पर भी चार से पांच फिट तक पानी लगा हुआ है. वहीं, चंडी स्थान से केलाबारी इस्माइलपुर जाने वाली सड़क पर भी पानी बह रहा है. जमीदारी बांध सहित इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच कई जगहों पर पानी का दबाव बढ़ गया है.

भागलपुर
इलाके के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों से हालात का जायजा लेते पूर्व एमपी

पूर्व सांसद ने किया दौरा
पूर्व सांसद और बीजेपी वरिष्ट नेता अनिल यादव और पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने इस्माइलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने तत्काल युद्ध स्तर पर बाढ़ राहत कार्य चलाने और लक्ष्मीपुर के निकट जमींदारी बांध की निगरानी की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.