ETV Bharat / state

Richa Sharma In Bhagalpur: नमामि गंगे घाट पर गायक रिचा शर्मा ने ऐसा बांधा समां, झूम उठे शिवभक्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 1:45 PM IST

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज नमामि गंगे घाट पर पहुंची मुंबई की मशहूर सिंगर रिचा शर्मा ने अपने गानों से समा बांध दिया. प्रोग्राम में मौजूद श्रोतागण उनके भक्ति गीतों सुनकर झूम उठे और देर रात तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.

नमामि गंगे घाट पर गायक रिचा शर्मा ने ऐसा बांधा समां
नमामि गंगे घाट पर गायक रिचा शर्मा ने ऐसा बांधा समां

मशहूर गायक रिचा शर्मा

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज नमामि गंगे घाट पर मुंबई की मशहूर सिंगर रिचा शर्मा के द्वारा श्रावणी मेला के अंतिम रात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. राज्य पर्यटन विभाग की ओर से भागलपुर में रिचा शर्मा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां रिचा के भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर तमाम कांवरियां झूमने लगे.

ये भी पढ़ेंः Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा जन सैलाब, लाखों शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ गंगा में लगाई डुबकी

नमामि गंगे घाट पर रिचा शर्मा का प्रोग्रामः सिंगर रिचा शर्मा ने भोले का लगन, ओम नमः शिवाय, सहित भोले बाबा पर अधारित कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जो एक से बढ़कर एक रहे. भक्ति गीतों को सुनकर कांवरिया भाव विभोर हो गए. रिचा शर्मा के द्वारा दी गई प्रस्तुति का शिवभक्तों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. देर रात कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा है. इस मौके पर भोले नाथ की आरती भी उतारी गई. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निलीमा कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी किरण सोनी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

इस साल दो महीने का रहा सावनः दरअसल बीते 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त यानी कल संपन्न हुआ. इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास था. इस वर्ष सावन 58 दिनों का हुआ यानी शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना दो माह का रहा. जिसके कारण से सावन के महीने में कुल 8 सोमवार व्रत रखे गए. 19 वर्षों के बाद इस तरह का संयोग दोबारा बना था, जब सावन के महीने में अधिकमास आया.

सावन में जल्द प्रसन्न होते हैं भगवान शिवः सावन का महीना शिव जी की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ महीना माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव जल्द प्रसन्न होकर सभी तरह की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. श्रावण के महीने में तो हर दिन शिवजी और माता पार्वती की पूजा होती है, लेकिन सावन के सोमवार का व्रत बहुत ही खास रहता है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.