ETV Bharat / state

DM ने सैंडिस कंपाउंड में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:59 PM IST

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कार्यों को ससमय पूरा करने और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया.

DM inspected
DM inspected

भागलपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने टेनिस कोर्ट, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल, क्लीवलैंड मेमोरियल और ओपन थिएटर सहित अन्य कार्यों का घंटों निरीक्षण किया.

DM ने सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण किया
DM ने सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान सैंडिस कंपाउंड में बड़े-बड़े पेड़ों को संरक्षित करने और खूबसूरत बनाने के लिए ट्रीमिंग करने का भी निर्देश दिया. वहीं विकास कार्य में बाधा बन रहे पेड़ को दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ. सैंडिस कंपाउंड के प्रवेश द्वार सहित अन्य बैठने वाले जगह पर आकर्षक लाइटिंग से सजाने का निर्देश दिया.

कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने का निर्देश
कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने का निर्देश

जल्द दिखेंगा स्मार्ट सिटी के काम
'जल्द ही स्मार्ट सिटी के काम अब लोगों को दिखाई देने लगेगा. अधिकारियों को हमने निर्देश दिया है कि ससमय और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम को करें. वहीं, सैंडिस कंपाउंड के मुख्य द्वार का निर्माण शीघ्र पूरा करने और पार्किंग स्थल का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.'- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

अधिकारियों को कार्यों को ससमय पूरा करने निर्देश
अधिकारियों को कार्यों को ससमय पूरा करने निर्देश

यह भी पढ़ें - भागलपुर: स्मार्ट सिटी को लेकर हुई बैठक, दर्जनों प्रोजेक्ट ध्वनिमत से पारित

बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस कंपाउंड में 30 योजनाओं के तहत अलग-अलग कार्य कराए जा रहे हैं. वर्तमान समय में वॉकवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसे पूर्ण होने में 3 महीने का समय और लगने की संभावना है. इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड में कैफिटेरिया, नेहरू मेमोरियल, स्टेशन क्लब, ओपन एयर थिएटर, बॉस्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, जिम बिल्डिंग रिनोवेशन, बैडमिंटन कोर्ट के जीर्णोद्धार के कार्य किया जा रहा है. ओपन थिएटर का कार्य 80 फीसदी पूरा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.