ETV Bharat / state

भागलपुरः टूटे एक्सल बॉक्स के साथ 200 KM तक पटरी पर दौड़ती रही ब्रह्मपुत्र मेल, गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 11:18 AM IST

एक्सल फेस बॉक्स के टूटने की आवाज गार्ड ए.के. गुप्ता को भी सुनाई दी. उन्होंने फौरन लोको पायलट से संपर्क किया, जिसके बाद ये सूचना भागलपुर स्टेशन और कैरेज एंड वैगन को दी गई.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुरः बुधवार की शाम दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक बड़े हादसे की जद में आने से बच गई. लेकिन इस दौरान एक्सल बॉक्स टूटने की खबर मिलने से ट्रेन में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई.

दरअसल दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का एक्सल बॉक्स अचानक टूट गया. इस टूटे एक्सल बॉक्स के साथ 225 किमी तक ट्रेन पटरी पर दौड़ती रही. जब ट्रेन भागलपुर जंक्शन पहुंची तब कोच एस-वन को बदल कर नया कोच लगाया गया. उसके बाद ट्रेन को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया गया.

ट्रेन के पटना से खुलने के बाद टूटा एक्सल बॉक्स
बताया जाता है कि ट्रेन के स्लीपर कोच एस-वन के पहिए के एक्सल का नट-बोल्ट बॉक्स टूटा गया था. ब्रह्मपुत्र मेल पटना जंक्शन पर 2.50 पर पहुंची और 2.59 बजे खुली. ट्रेन के खुलने के बाद स्लीपर कोच के एस-वन कोच में एक्सल बॉक्स टूटने की आवाज लोगों को सुनाई दी. ट्रेन जब जमालपुर में रुकी तो कोच की जांच की गई. किसी तरह बॉक्स के नट-बोल्ट ठीक करके रवाना कर दिया गया और गार्ड की ड्यूटी भी बदली गयी.

गार्ड को सुनाई दी एक्सल बॉक्स टूटने की आवाज
इसके बाद एक बार फिर ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण बॉक्स खुल कर गिर गया. एक्सल फेस बॉक्स के टूटने की आवाज गार्ड ए.के. गुप्ता को भी सुनाई दी. उन्होंने फौरन लोको पायलट से संपर्क किया, जिसके बाद सूचना भागलपुर स्टेशन और कैरेज एंड वैगन को दी गई. ट्रेन के भागलपुर पहुंचते ही टूटे एक्सल बॉक्स के एस-वन कोच को हटाकर नया कोच लगाया गया. बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त कोच में तकरीबन 75 यात्री सवार थे.

दो घंटे तक भागलपुर में रोकी गई ट्रेन
कोच को बदलने के बाद ट्रेन को रात 9.55 बजे डिब्रूगढ़ के लिए ट्रेन रवाना हुई. इस दौरान दो घंटे तक ट्रेन भागलपुर में खड़ी रही. मुख्य यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूरी टीम के साथ इस दौरान कोच को ठीक कराने में लगे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.