ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद.. आरोपी फरार

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:35 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भागलपुर के नवगछिया में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां एक घर में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था. साथ ही इसकी खरीद बिक्री भी की जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

डीएसपी हेडक्वार्टर की प्रेस वार्ता

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के इस्माईलपुर में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद एजाज रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. यहां हथियार बनाकर उसकी खरीद बिक्री की जाती है. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को दी.

ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अर्ध निर्मित हथियार के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

इस्माईलपुर थानाक्षेत्र में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री: एसडीपीओ दिलीप कुमार सूचना मिलते ही एक टीम गठित की. एसडीपीओ के नेतृत्व में इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवी, खरीक थाना के सूबेदार पासवान, इस्माईलपुर के शशिभूषण कुमार और परबत्ता के अविनाश रावत व बजरा टीम को शामिल किया गया. इस बाद बताए गए जगह पर छापेमारी की गई. वहां मौके से कई हथियार, अर्ध निर्मित असलहे और हथियार बनाने के समान और बाइक बरामद की गई.

छापेमारी की भनक लगते ही भागे अपराधी: इसको लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील पांडे ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि लक्ष्मीपुर निवासी अनिल यादव अपने भांजे दिलखुश यादव के साथ अपने घर में ही हथियार बनाकर खरीद-बिक्री करता था. गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार हथियारों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. इसको लेकर नवगछिया पुलिस ने एक टीम तैयार कर इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर में आरोपी के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अनिल कुमार यादव और दिलखुश यादव भागने में सफल रहे. घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जारी है.

"लक्ष्मीपुर निवासी अनिल यादव अपने भांजे दिलखुश यादव के साथ अपने घर में ही हथियार बनाकर खरीद-बिक्री करता था. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही अनिल कुमार यादव और दिलखुश यादव भागने में सफल रहे. घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया" - सुनील पांडे, डीएसपी, हेडक्वार्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.