ETV Bharat / state

भागलपुरः परामर्शदात्री समिति ने स्मार्ट सिटी योजना के कामों का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:34 PM IST

डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के काम की स्थिति और गुणवत्ता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना में बहुत सारे पैसे दे रही है इसलिए लोगों की नजर में काम भी दिखाई देना चाहिए.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः जिले में स्मार्ट सिटी परियोजना का काम चल रहा है. बुधवार को इसके निरीक्षण के लिए स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति के सदस्य सैंडिस कंपाउंड पहुंचे. इस मौके पर मेयर सीमा साह और स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों और प्रोजेक्ट इंजीनियर मौजूद रहे. समिति के सदस्यों ने सैंडिस कंपाउंड में चल रहे वॉकवे, ओपन थिएटर, जिम, कैफिटेरिया, नेहरू मेमोरियल के कामों का निरीक्षण किया.

13 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे मटेरियल की गुणवत्ता की जांच की. सैंडिस कंपाउंड में 13 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से 13 जगहों का निरीक्षण किया और उसकी स्थिति का अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करने का अनुरोध किया.

परियोजना के कामों का निरीक्षण
परामर्शदात्री समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर शहरवासियों में बहुत सारी नकारात्मक बातें हुई हैं. उन्होंने कहा कि इसे अब जल्द से जल्द सही तरीके से पूरा करके लोगों के बीच एक अच्छा मैसेज दिया जाए. परामर्शदात्री समिति की बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना के कामों का निरीक्षण करने का फैसला लिया गया था.

bhagalpur
निरीक्षण करते परामर्श दात्री समिति के सदस्य

की जा रही गुणवत्ता की जांच
डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के काम की स्थिति और गुणवत्ता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना में बहुत सारे पैसे दे रही है. इसलिए लोगों की नजर में काम भी दिखाई देना चाहिए. मेयर सीमा साह ने कहा कि काम में बहुत लेट हो चुका है, इसलिए इसे तेजी से और सही तरीके से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है.

सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्यीकरण
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना से भागलपुर में सबसे पहले सैंडिस कंपाउंड को सुंदरीकरण करने के लिए जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. वर्तमान में ओपन थिएटर का कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. वॉकवे का भी 50 प्रतिशत काम हो चुका है. वहीं नेहरू मेमोरियल में भी 70 प्रतिशत से अधिक का काम हो चुका है. फरवरी के अंत तक सैंडिस कंपाउंड में 6 प्रोजेक्ट के काम पूरे होने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.