ETV Bharat / state

भागलपुर: असानंदपुर में बम विस्फोट, लोगों में दहशत का माहौल

author img

By

Published : May 16, 2021, 6:13 PM IST

आसानंदपुर में एक घर की छत पर बम विस्फोट हुआ है. इससे पूरा इलाका दहल गया. हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

bomb blast in bhagalpur
bomb blast in bhagalpur

भागलपुर: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित आसानंदपुर में एक घर की छत पर बम विस्फोट हुआ है. इससे पूरा इलाका दहल गया. जोरदार धमाके की आवाज सुन कर आसपास के घरों के लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि इस बम विस्फोट से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. सिर्फ छत की रेलिंग टूट गई.

ये भी पढ़ें- बांका बम ब्लास्ट कांडः फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर की गहन जांच-पड़ताल, जुटाए कई साक्ष्य

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय और तातारपुर थाना की पुलिस एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस कर रही मामले की जांच
एएसपी पूरन झा ने बताया कि आसानंदपुर के मोहम्मद असलम के छत पर रखा बम विस्फोट कर गया, जिसके कारण उसके छत की रेलिंग गिर पड़ी. हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये कोई आपराधिक वारदात नहीं है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.