ETV Bharat / state

भागलपुर: गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर BJP नेताओं ने की बैठक

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:23 PM IST

भागलपुर के एक निजी होटल में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई. महात्मा गांधी की जयंती पर बीजेपी पूरे देशभर में संकल्प यात्रा निकालेगी.

150 वीं जयंती पर बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा

भागलपुर: महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर भागलपुर के एक निजी होटल में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई. बिहार बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ की अध्यक्षता में 12 जिलों के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, महामंत्री और प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.

बैठक में संकल्प यात्रा के बारे में चर्चा हुई. दो अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक देशभर में संकल्प यात्रा आयोजन किया जाना है. संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम संवाद कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, योग शिविर और अन्य प्रमुख कार्यक्रम किए जाने हैं. संकल्प यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.

prepare for gandhi sankalp yatra
महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी

'बीजेपी देश भर में निकालेगी संकल्प यात्रा'
बीजेपी प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. जिसको लेकर बीजेपी पूरे देशभर में संकल्प यात्रा निकालेगी. बैठक में सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यात्रा में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.

गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बीजेपी ने की बैठक

'संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश'
वहीं, बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती को बीजेपी संकल्प यात्रा के रूप में मनाएगी. संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने और गांधी जी जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्देश दिया गया है.

Intro:भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गांधी के 150 वी जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर भागलपुर के एक निजी होटल में क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में 12 जिले के सांसद, विधायक ,विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष , महामंत्री एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए । बिहार भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में संकल्प यात्रा के बारे में चर्चा हुई । दो अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक देशभर में संकल्प यात्रा आयोजन किया जाना है जिसमें ग्राम चौपाल ,ग्राम संवाद कार्यक्रम, प्रभात फेरी ,स्वच्छता कार्यक्रम ,सेवा कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर ,योग शिविर ,गौ सेवा शिविर ,सिंगल प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान ,जल शक्ति ,जल संरक्षण, जल संवर्धन कार्यक्रम ,वृक्षारोपण कार्यक्रम ,डिजिटल इंडिया ,डिजिटल प्रोडक्ट की चर्चा ,स्वदेशी एवं खादी का प्रयोग बढे इसके लिए कार्यक्रम किए जाने हैं , जिसका नेतृत्व स्थानीय सांसद ,जिलाध्यक्ष ,विधायक और प्रतिनिधि को करने का निर्देश दिया । संकल्प यात्रा में प्रत्येक दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा भाजपा के मंत्री , नेता ,पार्षद अपने कार्यकर्ता के साथ करेंगे। इसके लिए 30 सितंबर को सभी विधानसभाओं में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया ।

बैठक में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषिदेव ,विधान पार्षद डॉ एनके यादव ,विधायक तार किशोर भगत ,पूर्व सांसद निखिल चौधरी ,अनिल यादव ,अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध पासवान ,भागलपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ,बांका जिला अध्यक्ष विकास सिंह ,लोकसभा प्रभारी कुमार प्रणय ,प्रीति शेखर ,अर्जित शाश्वत , ललन पासवान ,विजय कुशवाहा ,दिलीप निराला ,मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ,अभिनव कुमार ,मुरारी पासवान सहित 12 जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।


Body:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ने 2 अक्टूबर को गांधी जी का 150वीं जयंती मनाया जाएगा। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में संकल्प यात्रा निकालेगी ,उसी की तैयारी को लेकर आज बैठक बुलाई गई थी । बैठक में सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो । उन्होंने कहा कि गांधी जी का सर्वोदय और हमारा अंतोदय एक ही है । गांधीजी सभी के बराबर सभी के विकास की बात करते थे और हमारी सरकार भी अंतिम व्यक्ति की उदय के लिए काम कर रही है । गांधी संकल्प यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि 2 से 30 अक्टूबर तक देशभर में यात्रा निकाली जाएगी । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता से अधिक से अधिक खादी वस्त्र को धारण करने को कहा ।

वही बिहार सरकार के पिछड़ा व हाथी पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती को भाजपा संकल्प यात्रा के रूप में मनाएगी जिसकी तैयारी को लेकर और भाजपा को मजबूत करने को लेकर आज की क्षेत्रीय बैठक बुलाई गई थी बैठक में कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत बनाने और गांधी जी के जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्देश दिया गया है ।





Conclusion:visual
byte - राधा मोहन शर्मा ( भाजपा प्रदेश महामंत्री )
byte - विनोद सिंह कुशवाहा ( अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बिहार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.