ETV Bharat / state

Bhagalpur News: नवगछिया स्टेशन पर बाइक लगाकर रिलेटिव को लेने गया था शख्स, 2 मिनट में हो गई चोरी.. देखें CCTV

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:59 PM IST

भागलपुर के नवगछिया स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी हो गई. हालांकि चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे 2 मिनट के अंदर चोर आता है और बाइक लेकर मजे से नवगछिया-रसलपुर मुख्य मार्ग की ओर निकल जाता है.

नवगछिया स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी
नवगछिया स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी

नवगछिया स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी

भागलपुर: इन दिनों बिहार में चोरी की घटना बढ़ गई है. आलम ये है कि रेलवे स्टेशन से भी गाड़ियां गायब हो जाती हैं. रविवार देर शाम कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन परिसर से एक सफेद रंग की बाइक चोरी हो गई. जिस शख्स की बाइक चोरी हुई है, वह अपने किसी रिलेटिव को रिसीव करने के लिए रेलवे स्टेशन आया था. बाइक पार्क करने के बाद वह स्टेशन के अंदर चला गया और जब बाहर आया तो बाइक गायब थी.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: 2 फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान, बहन की शादी के लिए रखा गहना भी ले गए चोर

नवगछिया स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी: पीड़ित ने इस बारे में जानकारी देते कहा कि वह अपने प्रियजनों को स्टेशन लेने आया था. सीसीटीवी कैमरे के ठीक सामने उसने शाम के 7.55 बजे अपनी स्टार स्पोर्ट्स बाइक को लगा दिया. महज दो मिनट के बाद जब वह उस जगह पर पहुंचा तो बाइक वहां नहीं थी. तभी 7.57 बज रहा था. उसने बताया कि उसने बाइक के हैंडिल को लॉक कर दिया था. चाभी अभी भी उसके पास में है.

जीआरपी से की चोरी की शिकायत: वहीं, घटना के बारे में उसने जीआरपी को अवगत करा दिया है. जीआरपी द्वारा लिखित आवेदन की मांग की गई है. बाइक से जुड़े ज्यादातर कागजात बाइक की सी के नीचे ही थे. वहीं पीड़ित के परिजनों के द्वारा भी बाइक की खोजबीन की जा रही है.

"मैं अपने परिवार के लोगों को स्टेशन लेने आया था. स्टेशन परिसर में अपनी बाइक को लगा दिया था. जहां बाइक को लगाया था, वहां पर कोमल होटल का सीसीटीवी कैमरा लगा दिया था. बाद में जब मैं वापस आया तो बाइक गायब थी. हमलोगों ने मामले की जानकारी मौखिक रूप से जीआरपी नवगछिया को दे दी है. सभा कागजात भी बाइक की सीट के नीचे में ही है"- पीड़ित बाइक मालिक

चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद: उधर, स्थानीय होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. उस फुटेज में चोर स्पष्ट नजर आ रहा है. चोर लाल रंग की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहना हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पीड़ित बाइक मालिक ने लोगों से अपील की है कि इस बारे में कोई भी जानकारी हो तो उसे जरूर बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.