ETV Bharat / state

Bhagalpur News: गंगा नदी में गाद की समस्या का निदान करें केंद्र सरकार- मंत्री संजय झा

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:40 AM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार से गंगा में गाद की समस्या के समाधान निकालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गाद की वजह से हर साल बिहार में बाढ़ आती है और तबाही मचती है. भागलपुर के जाहन्वी चौक पर तटबंध का निरीक्षण करने के मंत्री ने जेएसबी कार्य के लिए मुख्य अभियंता को तत्काल प्राक्कलन बनाकर मंत्रालय भेजने का निर्देश भी दिया.

भागलपुर में गंगा नदी में गाद के निदान की मांग
भागलपुर में गंगा नदी में गाद के निदान की मांग

मंत्री संजय झा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने तटबंधों का निरीक्षण किया. वहां गंगा नदी में गाद के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है. वहीं मौके पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि गंगा नदी में फरक्का बराज के अधिकांश फाटकों के बंद रहने के कारण गाद की समस्या गंभीर बनी हुई है. केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. जबकि केंद्र सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं दिख रही है. हमलोगों ने कई बार केन्द्र सरकार को इससे निपटने को कहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इस समस्या पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. उनका कहना है कि गाद के कारण एक बड़ा भू-भाग बाढ़ से जुझता रहा है. नवगछिया अनुमंडल को बाढ़ और कटाव से निजात दिलाने हेतु गंगा और कोसी नदी के सभी संवेदनशील स्थानों पर कटाव से बचने के लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बारिश और पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी, छाया रहेगा कुहासा


गंगा में गाद की समस्या: मंत्री ने रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा स्थित ज्ञानी दास टोला को कटाव से बचाने के लिए काम करने के लिए कहा है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों से भौगौलिक नक्शे के माध्यम से गंगा तटों की जानकारी ली. वहीं मौजूद अभियंताओं ने कटाव निरोधी काम और सफल कटाव निरोधी काम से मंत्री को अवगत कराया है. मंत्री ने अभियंताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया है. मंत्री ने कहा कि अभियंता और विभागीय लोग दिन रात मेहनत करते हैं. जिसके बाद उन्हें सफलता मिलती है. इसलिए उनका धन्यवाद दिया जाना चाहिए. इस मौके पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल समेत कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रही.

बांध के लिए भेजें प्राक्कलन: जानकारी मिली है कि जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बांध निर्माण होने से तटवर्ती इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हुई है. आज उस इलाके में बाढ़ की त्रासदी से हटकर सब्जियों की खेती की जा रही है. उन्होंने जेएसबी कार्य के लिए मुख्य अभियंता को तत्काल प्राक्कलन बना कर देने की बात कही है. मंत्री ने बताया कि गंगा नदी में गाद के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ रही है.

गाद की गंभीर समस्या: इसलिए केंद्र की सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. गंगा नदी में फरक्का बराज के अधिकांश फाटकों को बंद करने के लिए गाद की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इस पर गंभीर नहीं है. जबकि कई बार केंद्र सरकार को इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया. इस मौके पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल समेत कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गई.

"गंगा नदी में फरक्का बराज के अधिकांश फाटकों के बंद रहने के कारण गाद की समस्या गंभीर बनी है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं है. जबकि कई बार केन्द्र सरकार को इससे निपटने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार को इस समस्या पर गंभीरता से लेना चाहिए"- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

ये भी पढ़ें: बिहार में घने कोहरे का असर, पटना-गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार घटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.