ETV Bharat / state

लूट की कई वारदातें कर चुका बदमाश महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिलें बरामद

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:52 PM IST

भागलपुर और आसपास के जिलों में कई लूट कांडों को अंजाम दे चुके बदमाश बांका के अमरपुर के रहने वाले ऋषि राज शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार (arrested with a female colleague) कर लिया है. उसके यहां से मोटरसाइकिलें, कट्टा और कारतूस सहित लूट का बहुत सारा सामान बरामद (motorcycles and pistols recovered) हुआ है.

बदमाश की गिरफ्तारी और बरामद सामान की जानकारी देते डीएसपी डॉ गौरव कुमार
बदमाश की गिरफ्तारी और बरामद सामान की जानकारी देते डीएसपी डॉ गौरव कुमार

भागलपुर : अपराधी भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, नवगछिया में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाई और दो अपराधियों को गिरफ्त में ले (arrest two criminals) लिया. गत 8 जुलाई को शाहकुण्ड थाना क्षेत्र के शाहकुण्ड- अगरपुर रोड पर हाईस्कूल अम्बा और चांदन पुल के पास अपराधियों ने दो मोटरसाइकिल सवारों एक प्लेटिना और अपाची मोटरसाइकिल, मोबाइल और 6300 रुपये लूट लिए थे. इसके अलावा बाथ थाना क्षेत्र के रसीदपुर चौक के पास 14 मई को पैशन प्रो मोटरसाइकिल लूट ली गई थी. अकबरनगर थाना क्षेत्र से अपाची मोटरसाइकिल और जरूरी कागजात की लूट हुई थी. मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से डीजे लूट की घटना हुई एवं मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से ही डिलेवरी ब्वाय से 25 हजार रुपये लूट हुई थी.

ये भी पढ़ें :-लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

एसएसपी ने छापेमारी के लिए गठित किया विशेष दल : लूट की इन सभी घटनाओं को लेकर एसएसपी भागलपुर ने छापेमारी के लिए विशेष दल का गठन किया. उनके निर्देश पर भागलपुर के सिटी एसपी की देखरेख में डीएसपी(विधि-व्यवस्था) डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल और तकनीकी अनुसंधान की सहायता से इन घटनाओं में सलिप्त अपराधी बांका के अमरपुर के रहने वाले ऋषि राज शर्मा को 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. ऋषिराज की निशानदेही पर शाहकुण्ड थाना क्षेत्र से लूटी गई टैब, पावर बैंक और टाइटन घड़ी बरामद की गई. इसके साथ ही अकबरनगर थाना क्षेत्र से लूटा गया बैग और कागजात बरामद किया गया. साथ ही मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल और अमरपुर थाना क्षेत्र से इन मामलों में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया.

कई कांडों की संलिप्तता स्वीकारी : अपराधी ऋषिराज शर्मा की स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर वारदातों में सलिप्त सुल्तानगंज के तिलकपुर दुर्गा स्थान की रहने वाली लवली शर्मा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके घर से लुटी गई मोबाइल प्लैटिना मोटरसाइकिल और अकबरनगर थाना क्षेत्र से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया. लवली शर्मा के निशानदेही पर पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

मोटरसाइकिल खरीदने वालों से भी होगी पूछताछ : छापामारी टीम के सदस्यों में शाहकुण्ड के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, बाथ के थाना प्रभारी मनीष कुमार , अकबरनगर के थाना प्रभारी प्रियरंजन, मधुसुदनपुर के थाना प्रभारी महेश कुमार शामिल थे. ये जानकारी प्रेस वार्ता में डीएसपी गौरव कुमार ने दी. डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि इन सभी लूट और छिनतई की घटनाओं में जितने भी अपराधी फरार हैं, सबको चिन्हित कर लिया गया है और सारे जल्द गिरफ्त में होंगे. उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया इन अपराधियों से जितने भी लोगों ने मोटरसाइकिल खरीदी है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- भागलपुर: लूट के दो अलग-अलग मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.