ETV Bharat / state

भागलपुर: स्टेडियम का नाम बदले जाने के खिलाफ कोर्ट जाएगा फुटबॉल एंड एथलेटिक्स एसोसिएशन

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:58 PM IST

भागलपुर फुटबॉल एंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी मो. नसर आलम ने कहा कि इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर नगर आयुक्त तक को पत्र लिख चुका हूं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुरः जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी परियोजना के खिलाफ भागलपुर फुटबॉल एंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने हाई कोर्ट जाने का फैसला लिया है. यह फैसला सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित स्टेडियम का नाम बदले जाने खिलाफ लिया गया है.

हाई कोर्ट में रिट याचिका होगी दायर
दरअसल एसोसिएशन ने इस संबंध में भारत स्काउट एंड गाइड के सभागार में सदस्यों की एक बैठक बुलाई. इसमें चर्चा के बाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने का निर्णय लिया.

भागलपुर
बैठक में शामिल लोग

अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान
एसोसिएशन के सेक्रेटरी मो. नसर आलम ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेडियम वर्षों से भागलपुर फुटबॉल एंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के नाम से चल रहा था. जिला प्रशासन ने इसका नाम बदलकर भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से मिलकर पत्र सौंपा गया. लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. इसलिए अंत में कोर्ट जाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हक मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.