ETV Bharat / state

पतंग उत्सव में अश्विनी चौबे ने थामी पतंग की डोर, कहा- आप भी उड़ाइए रहेंगे फिट

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:00 PM IST

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने पतंग उड़ाए और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस परंपरा का आनंद लेना चाहिए. इससे लोग फिट भी रहेंगे.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

भागलपुर: जिले में 'वी कैन डू इट' संस्था की ओर से आयोजित पतंग उत्सव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भाग लिया. सैंसिस कम्पाउंड में आयोजित इस महोत्सव में अश्विनी चौबे ने पतंग उड़ाकर लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ-साथ पतंग उड़ाकर कार्यक्रम का खूब आनंद लिया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पतंग उड़ाया और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस परंपरा का आनंद लेना चाहिए. इससे लोग फिट भी रहेंगे.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'PM ने दिया खेलो इंडिया का बढ़ावा'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया है. 'वी कैन डू इट ' संस्था की ओर से इस धरती पर पहली बार पतंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस खेल में थोड़ी कठिनाइयां आती हैं. लेकिन धीरे-धीरे फिर सब सामान्य हो जाता है.

bhagalpur
पतंग उड़ाने की तौयारी में जुटे मंत्री अश्विनी चौबे

कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पूरा आसमान रंग-बिरंगे पतंगों से छाया रहा. अश्विनी चौबे ने इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया. अवसर पर 'वी कैन डू इट' संस्था के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे, कुश पांडे, श्वेता तिवारी, देवन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Intro:मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उत्सव "वी कैन डू "संस्था द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मनाया गया । इस पतंग उत्सव में भाग लेने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे पहुंचे और पतंग उड़ा कर पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता में उत्साह उमंग के साथ शहरवासियों ने भाग लिया । दौरान आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सजा रहा । प्रतियोगिता में पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कृत किया ।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने आसमान में पतंग उड़ाए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया । इस अवसर पर वी कैन डू संस्था के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे, कुश पांडे ,श्वेता तिवारी , देवन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।

पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, कभी रीति-रिवाज कभी परंपरा और त्योहार के रूप में उड़ाए जाने वाली पतंग आज मनोरंजन का पर्याय बन गई है ।


Body:इस दौरान अश्वनी चौबे ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया में पारंपरिक खेलो को बढ़ावा दिया है । "वी कैन डू इट " संस्था द्वारा अंग की धरती पर पहली बार पतंग प्रतियोगिता आयोजित किया है इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं । शुरुआती दौर में इस खेल में थोड़ी कठिनाइयां आती है धीरे-धीरे फिर सभी सामान्य हो जाता है ,मंत्री श्री चौबे ने कहा कि इस खेल को हम लोगों को आगे बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि देशभर में अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव या पतंगबाजी की परंपरा है ,इस अवसर पर पतंग उड़ाए जाते हैं । भागलपुर में भी इस बार पहली बार पतंग उत्सव मनाया जा रहा है । इस खेल के माध्यम से एक अच्छा संदेश लोगों के बीच जाएगा। इस खेल को खेलने के लिए लोगों को खुले मैदान में आना होता है और आसमान में पतंग उड़ाने के दौरान सूर्य की किरणें उनके शरीर में सीधा प्रवेश करता है जिससे उन्हें विटामिन डी मिलता है। आजकल के युवाओं में और बूढ़े में भी विटामिन डी की कमी हो रही है ,जिससे कई तरह के रोग से ग्रसित हो रहे हैं ।.इस खेल के माध्यम से उन्हें विटामिन डी भी मिलेगा । इस खेल को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ।


Conclusion:पतंग विश्व के कई देशों में उड़ाई जाती है ,लेकिन भारत के कई राज्यों में पतंग विभिन्न पर्वों और त्योहारों पर उड़ाई जाती है ,माना जाता है कि पतंग का आविष्कार ईसा पूर्व तीसरी सदी में चीन में हुआ था । दुनिया की पहली पतंग एक चीनी दार्शनिक मो दी ने बनाई थी ।
visual
byte - अश्वनी चौबे ( केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.