ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस हिरासत में अभियुक्त ने पिया ACID, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:20 PM IST

भागलपुर में पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए अभियुक्त ने एसिड पी लिया है. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

accused drank acid
accused drank acid

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाने में गिरफ्तार एक अभियुक्त ने एसिड पी लिया है. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त बरारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अभियुक्त आनंद चौधरी को गुरुवार शाम सैंडिस कंपाउंड में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद थाने में रखा गया था. शुक्रवार सुबह पुलिस ने उसे शौच के लिए बाथरूम ले गया, जहां उसने बाथरूम में रखे एसिड को पी लिया. बाहर निकलने पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को एसिड पीने के बारे में बताया तो यह सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:- 2005 से पहले का बिहार बनाना चाहता है महागठबंधन, घोषणा पत्र में दिखा दी मंशा- BJP

पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुला लिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा, तिलकामांझी थाना के थानेदार महेश कुमार, दरोगा सतीश सिंह मायागंज अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत की और आरोपी युवक के इलाज में हर संभव मदद का भरोसा दिया. हालांकि इस मामले में भागलपुर के सीनियर एसपी और सिटी एसपी ने जानकारी देने से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.