ETV Bharat / state

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली मारने गया था युवक

author img

By

Published : May 22, 2021, 10:27 PM IST

बेगूसराय जिले में मछली मारने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय: चेरियाबरियारपुर में मछली पकड़ने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक के नदी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. लेकिन प्रशासन की और से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:40 लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव को किया सील, पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी

मछली मारने के दौरान डूबा युवक
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक चेरिया बरियारपुर के वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद मुख्तार के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद है. वह रोजाना की तरह मछली मारने गया था. इस दौरान वह चेरिया बरियारपुर घाट पर डूब गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती को दिया लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. ग्रामीणों ने जबतक नदी से बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें:सरकारी तंत्र के इंतजार में 7 वर्षों से पड़ा है वीरान अस्पताल, परिसर पर असमाजिक तत्वों का कब्जा

पुलिस ने की खानापूर्ति
घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों का फोन भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा रिसीव नहीं किया गया और ना ही कोई मदद की गई. लेकिन शव के बाहर निकने की सूचना मिलने के बाद चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रखंड़ प्रशासन के प्रति रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.