ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला की जिंदा जलाकर हत्या, पति पर लगा आरोप

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 12:49 PM IST

लड़की के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई सालों से आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध चल रहा था. इस कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था.

महिला की जिंदा जलाकर हत्या

बेगूसरायः जिले के खोदावंदपुर थाना में एक पति पर अवैध संबंध और पत्नि को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 4 की है. शनिवार की रात विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में जलने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी परिवार समेत फरार है.

'आए दिन करता था मारपीट'
लड़की के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई सालों से आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध चल रहा था. इस कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. परिजनों का आरोप है कि आरती के पति प्रेम दास ने उसको जिंदा जलाकर मार दिया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है. लड़की के मामा रामलाल दास ने बताया कि 2 दिन पहले भी इसी मामले को लेकर ससुराल वालों ने युवती की पिटाई की थी. शनिवार की रात उसकी लाश घर में जली अवस्था में पाई गई.

begusarai
मौके पर जुटी भीड़

भाभी को देता था कमाई का आधा हिस्सा
लड़की के फूफा सोनू दास ने बताया कि इसी विवाद को लेकर आरती दो वर्षों से दिल्ली में अपने मायके वालों के साथ रह रही थी. बाद में पंचायत के फैसले के बाद लड़के वालों ने किसी भी प्रकार की गलती नहीं करने की बात कहकर आरती को विदा कराकर वापस ले गए थे. जहां उससे दोबारा मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि मृतक का एक बेटा भी है, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. जिसकी पढ़ाई के लिए मृतक अक्सर अपने पति से पैसे मांगा करती थी. वहीं, पति अपनी बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं देकर, कमाई का अधिकतर हिस्सा अपनी भाभी को दे देता था.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:बेगुसराय में भाभी से अवैध संबंध के कारण एक युवती को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है । घटना
खोदावंदपुर थानाक्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 4 की है । शनिवार की रात्रि की विवाहिता युवती की संदेहास्पद अवस्था मे जलने से मौत हो गई है । घटना के बाद से से महिला का पति , गोतनी, भैसुर घर छोड़ कर फरार हो गए है । लड़की के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से भाभी से अवैध संबंध के कारण पति-पत्नी में विवाद चल रहा था । 2 दिन पहले भी इसी वजह से ससुराल वालों द्वारा यूबती की पिटाई की गई थी । जिसके बाद शनिवार की रात उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Body:मृतका मेघौल गांव के सुशील दास की 26 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी थी। जिसकी शादी तारा बरियारपुर गांव में प्रेम दास के साथ हुई थी। मृतका को एक बच्ची भी है।खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार निवासी प्रेम दास का 23 वर्षीय पत्नी आरती देवी की संदेहास्पद मौत हो गई है । लेकिन परिजनों का आरोप है कि लड़की को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला है । बताया जा रहा है कि इसी विवाद में मृतिका एक दो वर्षों से दिल्ली अपने मायके वालों के साथ रह रही थी । बाद में पंचायत के बाद लड़के वालों ने किसी भी तरह की गलती नही करने की बात कहकर आरती को बिदा करा कर लाया था । लड़की जब अपने ससुराल पहुंची तो एक बार फिर उसे प्रताड़ित करने का काम किया जाता था । परिजनों का आरोप था कि मृतिका का एक बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है जिसके पढ़ाई के खर्चे के लिए मृतिका अक्सर अपने पति से झगड़ा किया करती थी, पर पति अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा अपने भाभी को दे देता था । जिसको लेकर अक्सर ही विवाद हुआ करता था । इसी सिलसिले में दो-तीन दिन पहले भी ससुराल वालों द्वारा आरती के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके बाद शनिवार को उसकी लाश घर में जली अवस्था में पाई गई । फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। और मामले की तहकीकात में जुट गई है । घटना के सामने आने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
बाइट - रामलाल दास - मामू
बाइट- सोनू दास - फूफाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.