ETV Bharat / state

बेगूसराय में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:54 PM IST

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन युवक ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर....

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवक घायल (Three youth injured in road Accident) हो गए. घटना बछवाड़ा थाना (Bachhwara Police Station) क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के श्रवणटोल गांव की है. बताया जा रहा है कि श्रवणटोल-भगवानपुर सड़क पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने युवकों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम

संतुलन बिगड़ने से पलटा ट्रैक्टर: जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर श्रवणटोल दियारा गांव से भगवानपुर दियारा की ओर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे. तीनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान श्रवणटोल दियारा गांव निवासी मनीष कुमार(25), नीतीश कुमार(22) और विकास कुमार(17) के रूप में हुई है.

अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज: ट्रैक्टर के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घायलों को परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. फिलहाल घायल की हालत गंभीर है. इधर पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 5 लोग जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.