ETV Bharat / state

सरकार चल रही है या सर्कस समझ में नहीं आता- तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:24 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय में राजद उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी है. जिससे यहां के लोग पलायन करते हैं.

Tejashwi Yadav attacked Nitish kumar
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बेगूसराय: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेगूसराय में आरजेडी उम्मीदवार मनोहर यादव (RJD MLC candidate Manohar Yadav) के लिए जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को जिताने की अपील की. इस दौरान वे नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति काफी दयनीय है. यहां पर सबसे ज्यादा गरीबी, मंहगाई से लोग परेशान हैं और मुख्यमंत्री जी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा 'सरकार चल रही है या सर्कस'.

ये भी पढ़ें- गया में NDA, RJD और LJP(R) उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कहा- जनप्रतिनिधियों को दिलाएंगे मान-सम्मान

नीतीश सरकार पर हमले बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सबसे गरीब प्रदेश है और यहां सबसे ज्यादा गरीबी है. महंगाई अपने चरम पर है, पेट्रोल और डीजल के दाम महंगे होते जा रहे हैं. किसानों को खाद नहीं मिल रही. विकास के लिए बिहार में कल कारखानों की स्थापना नहीं की जा रही है. दो साल का कोर्स तीन-चार साल में पूरा हो रहा है. बिहार में तीन साल के बदले पांच साल में भी रिजल्ट नहीं मिल रहा. जबकि नीतीश कुमार 15 साल से मुख्यमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें- Purnea MLC Election: NDA उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने किया नामांकन, गीत गाकर वोट की अपील

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार में ने तो उद्योग है और, न ही विकास का कोई काम हो रहा है. गरीब को आवास नहीं मिल रहा. बिहार में नीतीश कुमार ने गजब का मार्गदर्शन दिया है. पढ़ाने वाले शिक्षकों को शराबियों को खोजकर लाने का निर्देश दिया है. जबकि शिक्षक खुद ही अपने नियोजन, समय पर पैसा नहीं मिलने और दूसरी चीजों से परेशान हैं. उनको शिक्षा का हाल सुधारना चाहिए था, पर वे शिक्षकों को शराब पीने वालों को खोज कर लाने का काम दे रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.