ETV Bharat / state

आठवीं के छात्र की डूबने से हुई मौत

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:33 AM IST

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा गांव निवासी मोहम्मद कलीम के 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद फैसल की मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक पोखर में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई.

बेगूसारय
बेगूसारय

बेगूसराय: बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा गांव निवासी मोहम्मद कलीम के 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद फैसल की मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक पोखर में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मो. फैसल अपने दोस्तों के साथ पुरानी पोखर में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसके चलते उसकी डूबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा और पुलिस पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला था फैसल
बताया जाता है कि बीते साल पोखर में जेसीबी से मिट्टी काटे जाने के कारण गहरी खाई बनी हुई थी. स्नान के लिए पोखर में उतरने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. उसे डूबता देख वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाई. बच्चों के शोरगुल सुन आस -पास के ग्रामीणों पोखर से मो. फैसल को बाहर निकाला और फौरन उसे उपचार के लिए पीएचसी बछवाड़ा ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.