ETV Bharat / state

Math में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी, अब तक तीन बच्चों ने की खुदकुशी

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 2:19 PM IST

उम्मीद के मुताबिक बिहार बोर्ड की10वीं की परीक्षा (Bihar Matric Exam Result 2022) में अंक नहीं आने पर विभिन्न जिलों में तीन छात्राओं ने 24 घंटे में जान दे दी. सभी बच्चे बिहार बोर्ड की दसवीं के परिणाम में कम अंक आने से नाखुश थे. पढ़ें पूरी खबर

छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा ने की आत्महत्या

बेगूसरायः परिवार वालों की डांट, पढ़ाई में कमजोर होना या कम नंबर आना. इन कारणों के चलते अपनी जिदगी को खत्म करना मानो एक आदत सी बनती जा रही है. बिहार में बोर्ड परीक्षा से पहले यह जागरूकता की अपील हर साल की जाती है. इसके बावजूद बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर बच्चे खुदकुशी का रास्ता अपना लेते है. बिहार में 10वीं के परीक्षा परिणान आने के बाद अब तक तीन बच्चों ने अपनी जान दे दी है.

ये भी पढ़ेंः मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर एक छात्रा ने की खुदकुशी.. तो दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

बिहार के बेगूसराय जिले की 16 वर्षीय छात्रा सुमन कुमारी ने 10वीं की में फेल होने के कारण (Student Commits Suicide In Begusarai) अपने घर में देर रात फांसी लगा ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना छौराही थाना क्षेत्र (Chhaurahi Police Station) के सावत पंचायत अंतर्गत बखड़ा गांव की है.

गणित में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी : बताया जाता है कि नारायण पासवान की 16 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी ने इस बार दसवीं की परीक्षा (Bihar Matric Exam Result 2022) दी थी. गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आया तो सुमन कुमारी गणित विषय में फेल कर गई. इसी से आहत होकर उसने गुरुवार की रात ही पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2022: बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

परिजनों ने बताया, सुमन कुमारी गणित विषय में कम नंबर लाने की वजह से परीक्षा में फेल कर गई थी. रिजल्ट आने के बाद से ही वो काफी सदमे में थी. उनलोगों ने ढांढस भी बंधाया था कि कोई बात नहीं अगले साल अच्छे से पढ़ना और पास होना. लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह का कदम उठा लेगी. उसने रात के अंधेरे में छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मां रंजन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. छात्रा को बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आए थे. वह तनाव में रह रही थी. इस कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी.

गुरुवार को सिवान में दो बच्चों ने की खुदकुशी: इससे पहले गुरुवार को सिवान में मखदूम सराय निवासी छोटू लाल की पुत्री निशा कुमारी ने भी रिजल्ट से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी. बताया जाता है कि निशा की सहेली प्रथम श्रेणी से पास हुई, जबकि वह द्वितीय श्रेणी से पास हुई. इसी बात से निराश होकर उसने गले में फंदा लगा लिया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

एक की हार्ट अटैक के मौत : सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में हार्ट अटैक आने से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान आजम अली की बेटी सौम्या परवीन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उसने काफी मेहनत से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह सेकेंड आई है, उसे हॉर्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bihar Matric Result 2022 : बता दें कि गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16,11,099 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी. इस परीक्षा में 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,47,637 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल छात्र जहां जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिनको सफलता हाथ नहीं लगी है, या उम्मीद से कम अंक आए हैं, वो सदमें और निराशा के कारण गलत कदम उठा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 1, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.