ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: कटाव स्थल पर विष्णुपुर और शादीपुर में बचाव कार्य शुरू

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:21 PM IST

बेगुसराय में गंगा कटाव से विष्णुपुर और शादीपुर दियारे के लोगों में भय का माहौल है. जिस पर ईटीवी भारत की ओर से खबर दिखाई गई थी. असर से विभाग करना गंगा कटाव निरोधक शुरु कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

begusarai
बचाव कार्य शुरु

बेगुसराय: बलिया अनुमंडल स्थित विष्णुपुर और शादीपुर दियारे में गंगा किनारे कटाव स्थल पर बचाव कार्य शुरु हो गया है. इस बचाव कार्य के शुरू होने के बाद एक तरफ जहां लोगों में खुशी देखने को मिल रही है तो वहीं लोग ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते भी नहीं थक रहे हैं. हालांकि इस दौरान लोगों ने विभाग पर लापरवाही का भी आरोप भी लगाया है.

लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

दरअसल, गंगा में एक तरफ जहां लोग बाढ़ के खतरे से भयभीत थे तो वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में हो रहे कटाव को लेकर भी लोग दहशत में थे. कटाव को देखते हुए लोगों ने स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह से बचाव के लिए गुहार भी लगाई थी, लेकिन विभाग के द्वारा ना तो स्थल निरीक्षण किया जा रहा था और ना ही बचाव के कोई उपाय किए जा रहे थे. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से लोगों की समस्याओं को दिखाया और अब जाकर उक्त स्थल पर बचाव के कार्य शुरू किए गए हैं.

विभाग पर लगाया आरोप

हालांकि लोगों ने इस बचाव कार्य के लिए विभाग को लापरवाही का आरोप लगाया गया है. लोगों के अनुसार विभाग के द्वारा फटे बोरे में मिट्टी डालकर कटाव निरोधक कार्य किए जा रहे हैं. सिर्फ एक खानापूर्ति ही कही जा सकती है, लेकिन फिर भी कटाव निरोधक कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.