ETV Bharat / state

बेगूसराय: बलिया के दियारा इलाके में कटाव क्षेत्र का राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने किया दौरा

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:52 PM IST

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बलिया दियारा क्षेत्र दशकों से गंगा कटाव और बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दियारावासियों को संगठित होकर अपने लिए आवाज उठाने की जरूरत है. वो उनके साथ हैं. इसके लिए 15 दिनों में एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

Rajya Sabha MP Rakesh Sinha visits the erosion zone of Ballia
Rajya Sabha MP Rakesh Sinha visits the erosion zone of Ballia

बेगूसराय: मकर संक्रांति के मौके पर जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित गोखले नगर विष्णुपुर गांव एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने बलिया दियारा क्षेत्र में दशकों से गंगा कटाव और बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने की बात कही.

"बलिया का दियारा क्षेत्र दशकों से गंगा का कटाव और बाढ़ की विभिषिका से त्रस्त रही है. बाढ़ के कारण यहां प्रत्येक वर्ष दियारा में रहने वाले लोगों को काफी क्षति पहुंचती है. साथ ही जान माल का भी काफी नुकसान होता है. गंगा नदी के कटाव के कारण बलिया दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव विस्थापित हो गए हैं. इस क्षेत्र के लोग सड़कों की बदहाली को भी झेलते रहे हैं. हालांकि हाल के कुछ वर्षों में सड़कों की स्थिति में बहुत हद तक सुधार हुआ है. लेकिन बाढ़ के कारण ये सड़कें प्रत्येक साल टूट कर क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. ऐसी परिस्थिति में दियारा वासियों को संगठित होकर अपने लिए आवाज उठाने की जरूरत है."- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

संघर्ष में सांसद देंगे साथ
इसके अलावा राकेश सिन्हा ने कहा कि बलिया के लोगों को संघर्ष के दम पर बलिया के साथ जुड़े दियारा शब्द को भी डिक्शनरी से हटाना होगा. बलिया मेरी जन्म भूमि है. जन्म भूमि की रक्षा के लिए मैं भी आपके संघर्ष के साथ हूं. बलिया दियारा क्षेत्र की पीड़ा से मैं भली-भांति अवगत हूं. गंगा कटाव के कारण प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर, ताजपुर, पहाड़पुर और परमानंदपुर पंचायत के कई गांव गंगा में विलीन हो चुके हैं.

किसानों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर
कटाव के कारण क्षेत्र में किसानों के सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा में समा चुके हैं. जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है. गंगा कटाव से विस्थापित परिवारों का हाल भी बेहाल हो चुका है. इसलिए दशकों से गंगा कटाव की पीड़ा झेल रहे दियारा वासियों को अब आगे आने की जरूरत है.

कमेटी गठन करने का आह्वान
इसके साथ ही राकेश सिन्हा ने लोगों से आगामी 15 दिनों में एक कमेटी का भी गठन करने का आव्हान किया. जो कमेटी समय-समय पर फैसला लेकर प्रशासन से लेकर सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आपके इस लड़ाई में मेरा भी पूर्ण सहयोग रहेगा. दियारा क्षेत्र की समस्या से प्रधानमंत्री को भी अवगत कराने का काम करूंगा. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि बलिया के साथ जुड़े दियारा शब्द से मुक्ति दिलाने का काम करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.