ETV Bharat / state

श्वेत क्रांति की तरह कृषि क्रांति लाएगा नया कृषि कानून : प्रो. राकेश सिन्हा

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:39 AM IST

राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया कृषि कानून किसानी को लाभकारी करेगा.

Rakesh Sinha
Rakesh Sinha

बेगूसराय: सोमवार को राजसभा सांसद राकेश सिन्हा अपने गृह जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया कृषि बिल किसानों को लाभकारी करेगा, किसानों के मूल्य की ताकत को बढ़ाएगा और किसानों को मंडी की गुलामी से मुक्त करेगा.

राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी और शरद पवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और शरद पवार अपने दोहरे चरित्र का परिचय दे रहे हैं. राहुल गांधी के संबंध में कहा कि राहुल गांधी को कृषि का एबीसीडी का भी ज्ञान नहीं है. राहुल गांधी बोलते क्या हैं, क्या नहीं बोलते हैं.

डेयरी क्रांति की तरह यह कानून किसानों के लिए सबसे बड़ी क्रांति साबित होगी। वामपंथी का चरित्र ही विरोध करना है और विरोध करते करते वे खुद समाप्त हो रहे हैं: राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा

'वैज्ञानिककरण करना सरकार का लक्ष्य'
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि शिक्षा का आधुनिकीकरण और वैज्ञानिककरण करना सरकार का लक्ष्य है. असम के सरकार द्वारा मदरसा के संबंध में दिए गए आदेश को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. सरकार उन्हीं मदरसों को बंद कर रही है जिनमें छात्र नहीं है या उनका रजिस्ट्रेशन नहीं है यानी जो अवैध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.