ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: बेगूसराय में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, बूथों के लिए रवाना हुए चुनाव कर्मी

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 4:54 PM IST

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए सोमवार को मतदान होगा. चुनाव को लेकर बेगूसराय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 18 बूथों पर मतदान होना है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

बिहार विधान परिषद चुनाव
बिहार विधान परिषद चुनाव

बेगूसराय: बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election 2022) के 24 सीटों पर स्थानीय प्राधिकार का चुनाव कल यानि 4 अप्रैल को होगा. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में बेगूसराय जिले में बीपी हाई स्कूल परिसर में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार ने एमएलसी चुनाव में लगाये गए जोनल/सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक (Preparation for MLC Election in Begusarai) की. इस दौरान अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

बेगूसराय जिले में 18 बूथों पर होगा एमएलसी चुनावः बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 18 बूथ हैं. सभी बूथों पर 15-15 की संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना है. इसके अलावा सभी अनुमंडलों में एक जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे.

बैंगनी रंग की कलम से मतदान: डीएम ने बैठक में कहा कि मतपत्र में प्रत्याशी का नाम सम्बद्ध दल का नाम, प्रत्याशी की फोटो, इसके पश्चात खाली स्थान में वरीयता क्रम में 1, 2, 3 या संविधान की आठवीं अनुसूची के किसी भाषा की संख्या अंकित कर अपना मत वरीयता क्रम में दिया जा सकता है. इसके लिए मतदान केंद्र पर बैंगनी रंग की एक कलम दिया जाएगा. मतदाता उसी कलम का प्रयोग अपना मत देने के लिए करेंगे. साक्षर मतदाता को साथी मतदाता की सुविधा नहीं मिलेगी. निरक्षर मतदाता को ही साथी मतदाता की सुविधा मिलेगी.

24 सीट पर 187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राज्य भर में 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये थे और 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच है. कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बागी प्रत्याशियों ने चुनाव में उतकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. कुछ स्थानों पर बागी उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: VIP और LJPR को नहीं मिले प्रत्याशी, BJP ने कहा- 'हमें कोई चुनौती नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.