ETV Bharat / state

अब डाकघरों में भी मिलेगा PMJJBY का लाभ, लोगों को किया जा रहा है जागरूक

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:05 AM IST

िपबल
िुबप

बेगूसराय जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही डाकघरों में युद्ध स्तर पर बैंक खाता खोले जा रहे हैं.

बेगूसराय: भारतीय डाक विभाग ने अपने बैंक के बचत खाता धारकों को एक बेमिसाल तोहफा दिया है. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बचत खाता धारक भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए डाक विभाग ने पीएनबी मेटलाइफ के साथ करार किया है.

योजना को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बेगूसराय के प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लक्ष्य सुदूरवर्ती और बैकिंग सुविधा से वंचित क्षेत्र के गरीबों और अभावग्रस्त लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है.

पीएमजेजेबीवाई का दिया जा रहा लाभ.
पीएमजेजेबीवाई का दिया जा रहा लाभ.

18 से 55 वर्ष तक का व्यक्ति ले सकता है लाभ
परिवार चलाने वाले प्रमुख कमाने वाले सदस्य की अप्रत्याशित मृत्यु की स्थिति में इस योजना से परिजनों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. यह किफायती बीमा योजना अल्पसेवित और असेवित लोगों को बड़े पैमाने पर वित्तीय मुख्यधारा में लाएगी. 18 से 55 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकते हैं. मात्र 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का बीमा किया जाएगा. जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा कवच बनाने के लिए सरकार के मिशन को यह योजना आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने मुकेश सहनी को भी किया था फोन, दिया था उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर!

लोगों की आवश्यकता पूरा करना लक्ष्य
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे उत्पाद हर वर्ग के लोगों में किफायती बीमा खरीदने की आदत विकसित करने में सहायक है. पीएनबी मेटलाइफ की दक्षता और डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क के जरिए पूरे भारत में बेहतरीन पहुंच के साथ डाक विभाग का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों की आवश्यकता और आकांक्षा पूरा करना है. उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अधीन किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 सितम्बर 2018 को किया था.

डाकघरों में खोला जा रहा खाता
यह बैंक किफायती और विश्वसनीय सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बेगूसराय प्रमंडल से संबद्ध बेगूसराय और खगड़िया जिले के सभी डाकघरों में युद्ध स्तर पर बैंकिंग खाता खोला गया और खोला जा भी रहा है. अब सभी खाताधारकों को प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) से जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.