ETV Bharat / state

बेगूसराय में प्रशासन सख्तः लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों को कराया गया कान पकड़ कर उठक बैठक

author img

By

Published : May 30, 2021, 5:07 AM IST

बेगूसराय में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर प्रशासन सख्त है. जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करनेवाले लोगों का चालान काटा और कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाया. पढ़ें रिपोर्ट.

करवाया गया उठक-बैठक
करवाया गया उठक-बैठक

बेगूसराय: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के नियम कायदों का उल्लंघन करना शनिवार को सैकड़ों लोगों पर भारी पड़ गया. शनिवार को लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की टीम जगह-जगह मास्क चेकिंग के लिए तैनात रही. शनिवार को पुलिस आम लोगों पर लाठियां चटकाती कम नजर आई. हां, लोगं से कान पकड़ कर उठक-बैठक जरूर करवाया गया.

यह भी पढ़ें- Bihar Lockdown News Update: बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर संशय बरकरार, CM नीतीश लेंगे अंतिम फैसला

काटा गया चालान
बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर शनिवार को कई घंटे तक लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बेवजह घर से घूमने निकलने वाले लोगों पर पुलिस सख्त नजर आई और उनका चालान भी काटा गया.

प्रशासन की सख्ती
प्रशासन की सख्ती
काटा गया चालान
काटा गया चालान

एक जून तक है लॉकडाउन
बताते चलें कि लॉकडाउन के बावजूद भी लोग सामान्य दिनों की तरह इधर-उधर आते-जाते नजर आए. कई लोग बिना मास्क पहनकर ही बाइक चलाते देखे गए. कई ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल और पैदल घूमते देखे गए. जिसके खिलाफ अधिकारियों ने सख्त कार्यवाही करते हुए न सिर्फ चालान काटा, बल्कि उठक-बैठक भी कराया. बताते चलें कि बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन है और इसको लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Lockdown in Patna: लॉकडाउन पर पुलिस सतर्क, 50 चेकपोस्ट पर सख्त चेकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.