ETV Bharat / state

बॉयफ्रेंड के बुलाने पर मिलने पहुंची थी युवती, सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने पर मार दिया चाकू

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:51 PM IST

बेगूसराय में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की गई. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर युवती को घायल कर दिया. फिलहाल युवती का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल चल रहा है. पढ़िये पूरी खबर..

दुष्कर्म का प्रयास
दुष्कर्म का प्रयास

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दुष्कर्म (Molestation In Begusarai) के प्रयास का मामला सामने आया है. नव वर्ष के मौके पर बॉयफ्रेंड के बुलाने पर मिलने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास (Molestation Attempt In Begusarai) किया गया. वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू गोदकर घायल कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नव वर्ष की शाम युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने मिलने के लिए बुलाया. जहां युवती के पहुंचने पर बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. युवती के विरोध करने पर उसे चोकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

परिजनों ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसे मरा हुआ समझकर सभी मौके से भाग गए. युवती गिरते-गिरते किसी तरह सड़क तक पहुंची और वहीं सड़क किनारे गिर गई. जिसकी सूचना राहगीर के द्वारा परिवार को दी गई. जहां परिवार वालों ने उसे उठाकर स्थानीय तेतरी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल गंभीर हालत में युवती का इलाज चल रहा है.

युवती की मां ने बताया कि लड़की शाम में अपने किसी सहेली से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन दस मिनट बाद ही उसके खून से लथपथ होकर चीखने-चिल्लाने की सूचना मिली. इधर घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:छपराः एकमा में पाइप लाइन में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.