ETV Bharat / state

बेगूसराय में ऑटो से उतारकर युवक को मारी गोली, मौत

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:18 AM IST

परिजनों का कहना है कि युवक रात में किसी काम से बरौनी जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने ऑटो से उतार कर उसे गोली मार दी.

मृतक का शव

बेगूसरायः जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मियांचेक तरवाना के निवासी दुखन महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एनएच 31 के पास हुई घटना
बताया जाता है कि युवक वीरेंद्र महतो अपने घर से किसी काम के लिए ऑटो पर सवार होकर बरौनी जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने सिंघौल एनएच 31 के समीप ऑटो से उतारकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद वहां देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, घटना की सूचना जब परिजन को मिली तो घर में कोहराम मच गया.

जानकारी देते परिजन

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका
घटना के बाद सिंघौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में परिजनों का कहना है कि रात में किसी काम से बरौनी जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने ऑटो से उतार कर उन्हें गोली मार दी. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के एनएच 31 समीप की है । मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मियांचेक तरवाना के निवासी दुखन महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक वीरेंद्र महतो अपने घर से किसी काम से टेंपो पर सवार होकर बरौनी जा रहा था उसी दरमियान अपराधियों ने सिंघौल एनएच 31 के समीप टेंपू पर से उतारकर उसे गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वही इस घटना की सूचना परिजन को मिला तो परिजन में कोहराम मच गया।

Body:फिलहाल सिंघौल थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजनों का कहना है कि रात में किसी काम से टेंपो पर सवार होकर बरौनी जा रहा था उसी दरमियान अपराधियों ने टेंपो से उसे उतार कर उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या की बजह क्या है। बताते चलें कि बेगूसराय में लगातार हत्या से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। 24 अक्टूबर बखरी थाना क्षेत्र के सलौना स्टेशन के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूटने के दौरान गोली मार दी थी
बाइट परिजन
बाइट परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.