ETV Bharat / state

बेगूसराय के खेतों में फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार , 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 7:14 PM IST

बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया और हैबतपुर इलाके में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार. ईटीवी भारत की टीम पहल पर हुई कार्रवाई. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

बरामद कच्ची अवैध शराब

बेगूसरायः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बेगूसराय में शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. अंग्रेजी शराब की बिक्री के साथ-साथ देसी शराब धड़ल्ले से बनाये और बेचे जा रहे हैं. बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया और हैबतपुर इलाके में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. यहां शराब माफियाओं की ओर से खेतो में महुआ (कच्ची शराब) बनाने का मामला सामने आया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ईटीवी भारत का खुलासा
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का हैबतपुर वह इलाका है. जहां बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का कारोबार पैर पसार चुका है. जब इसकी जानकारी ईटीवी भारत की टीम को हुई, तो टीम ने गुप्त तरीके से इलाकों का मुआयना किया. मुआयना करने पर शराब बनने की बात सच साबित हुआ. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिले में महुआ शराब का अवैध कारोबार पुलिस के नाक के नीचे फल फूल रहा है. और पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.

begusarai
खेत में बरामद कच्ची शराब

पुलिस की कार्रवाई
जब इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों को वीडियो दिखाकर बात की गई तो अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं जब पुलिस ने छापेमारी की तो वीडियो की प्रमाणिकता सामने आ गई. मामले में डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के सामने आने पर 28 तारीख रात को छापेमारी की गई. जिसमें 5 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र के ही रोहित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और मुकेश सहनी है. मामले में एक आरोपी अभी फरार है. जिसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

begusarai
बरामद कच्ची अवैध शराब
Intro:सुपर एक्सक्लूसिव ।

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बेगूसराय में शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है । अंग्रेजी शराब की बिक्री के साथ साथ देसी शराब मजे में बनाये और बेचे जा रहे है । देसी शराब का ये कारोबार अब बिदेसी शराब को पीछे छोड़ चुका है ।दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा कारोवारी खेत और खलिहानो में शराब बनाते और बेचे देखे जा सकते है । बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया और हैबतपुर इलाके में ऐसा ही कुछ नजारा हमने अपने कैमरे में कैद किया है , जिसे देखकर आप भौचक रह जायेगे । इन तस्बीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह महुआ शराब बनता है और खेतों में लोगो के सामने पड़ोसी जा रही है । शराब माफियाओं की पोल खोलती इन तस्वीरों पर जिला पुलिस प्रशासन ने भी अपनी मुहर लगा दी है । इस खबर पर प्रशासन ने जब , हैबतपुर के इन इलाकों में छापेमारी की हकीकत खुद बखुद सामने आ गई ।
Body:
पीटीसी

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का हैबतपुर वो इलाका है जहा बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का कारोबार पैर पसार चुका है । ऐसी सूचना पर जब हमने इन इलाकों में गुप्त तरीके सेइन इलाकों का मुआयना किया तो तो शराब बनाने की बात सच साबित हुई । कैमरे में कैद शराब बनाने और बेचने की तस्वीरें या बताने के लिए काफी है कि किस तरह बीजक कारोबारी इस काम को अंजाम दे रहे हैं। सच बोलती तस्बीरों में ये देखा जा सकता है कि मैखाने के शौकीन लोग किस तरह रात के अंधेरे में जंगल मे मंगल कर रहे होते है । सच मायने में क ये कोई चलता फिरता मैखाना नही बल्कि अस्थाई मैखाना है जो रोज रात को सजता है और इसके स्थाई ग्राहक भी है । पर मजे की बात ये है कि पुलिस को इस बात की जानकारी कैसे नही है ,ये एक बड़ा सवाल है
बेगुसराय में महुआ शराब का अबैध कारोवार पुलिस के नाक के नीचे फलफूल रहा है पर पुलिस को इसकी जानकारी नही है । पुलिस की नजर में शराब का कारोवार भले ही बंद हो ,पर कैमरा कभी झूठ नही बोलता है । कैमरे मेंकैद इन तस्वीरों को हमने अपनी जान जोखिम में डाल कर बनाया है । शराब के इस अबैध कारोवार में एक तरफ जहाँ सरकार की मनसा धराशाई हो रही है वही पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है ।
एक तरफ जहां सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी कानून की मुखालफत कर रहे हैं वही शराब माफिया अपनी आदतों से बाज आते नही दिखाई पर रहे है । बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया और हैबतपुर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर शराब का अवैध कारोबार जोरो से जारी है । ऐसे में हमारे कैमरे में कैद यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि बेगूसराय में किस तरह से महुआ शराब बेधड़क बनाया जा रहा है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान शराब के कारोवारी किसी घटना को अंजाम नही दे सके । हमने अपने स्टिंग आपरेशन में पीने और पिलाने की भी तस्बीर कैद की है । ये वीडियो पुलिस के लिए चुनौती है की , आखिरकर पुलिस इन लोगो तक क्यों नही पहुंच पाती है । हालाकि इस संबंध में हमने पॉलिस के वरीय अधिकारियों से इस संबंध में कुछ जानना चाहा तो अधिकारियों से इस संबंध में कुछ नही कहा । पर जब पुलिस ने इन इलाकों में छापेमारी की तो वीडियो की प्रामाणिकता सामने आ गई । तब प्रसाशन ने इस वीडियो की पुष्टि की । इस छापेमारी में तीन लोगों को पुलिस ने महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
बाइट - कुंदन कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय
पीटीसी
।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.