ETV Bharat / state

राम मंदिर पर बोले गिरिराज- SC पर पूरा भरोसा, जरूर बनेगा मंदिर

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:30 PM IST

सुनवाई के बाद आखिरी फैसला आने की उम्मीद है. राम जन्मभूमि काफी समय से विवादों में है. गिरिराज सिंह ने इस मामले में कोर्ट पर विश्वास जताया है.

गिरिराज सिंह, सांसद

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर की सुनवाई पर प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है. मंदिर जरूर बनेगा. हमें उम्मीद है कि इस मसले पर अंतिम फैसला समय पर आ जाएगा.

जारी है सुनवाई
बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में बुधवार को शाम 5 बजे तक सुनवाई होगी. आज सुनवाई का 40वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है. सुनवाई के बाद आखिरी फैसला आने की उम्मीद है. राम जन्मभूमि काफी समय से विवादों में है. गिरिराज सिंह ने इस मामले में कोर्ट पर विश्वास जताया है.

सांसद गिरिराज सिंह का बयान

यह भी पढ़ें: SC में अयोध्या केस का 40वां दिन : CJI बोले, शाम 5 बजे तक खत्म हो सुनवाई

पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल भी गए
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं. वहां उन्होंने बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जताई. गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जो डबल मर्डर हुआ वह जघन्य था. सोए हाल में मां-बेटे की हत्या कर दी गई, जो कि काफी हृदयविदारक है. सांसद पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे. हालांकि, मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. लेकिन, इस तरह हत्या, लूट होने चिंताजनक है.

Intro:कोर्ट पर पूरा भरोसा है, और जो होगा अच्छा होगा ,राम मंदिर भी जरूर बनेगा । उक्त बातें गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में कही हैं ।
वही गिरिराज सिंह ने कल डबल मर्डर मामले में घायल महिला से भी मुलाकात कर सांत्वना दिया।Body:दरअसल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जल्द ही अयोध्या राम मंदिर विवाद पर फैसला आने की खबर है और इसको लेकर गिरिराज सिंह ने भी पूरी तरह कोर्ट पर भरोसा जताया है और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राम मंदिर तो बनेगा ही बनेगा । गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से अपने चार दिवसीय दौरे पर गिरिराज सिंह बेगूसराय आए हुए हैं। हालांकि इस दौरान बेगूसराय में एक हृदय विदारक घटना हुई जिसमें अपराधियों ने सोए अवस्था में माता पुत्र की हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी थी तथा मृतक की पत्नी को भी हथौड़े से मारकर घायल कर दिया था । इसी सिलसिले में गिरिराज सिंह आज पीड़ित परिवार से मिलने तथा घायल महिला को देखने नर्सिंग होम पहुंचे थे । वहां पर भी गिरिराज सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया । गिरिराज सिंह ने घटना को जघन्य बताते हुए चिंता भी जाहिर की । लेकिन पुलिस की कार्यशैली को संतोषजनक बताया। गिरिराज सिंह ने कहा की घटना जरूर जघन्य है लेकिन इस घटना के बाद पुलिस जिस तरह से त्वरित कार्रवाई करते हुए सारे हथकंडे अपना रही है वह काबिले तारीफ है ,और जिस ढंग से पुलिस विश्वस्त दिखाई दे रही है ऐसा लगता है इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे । बताते चलें कि सोमवार की रात्रि को उक्त घटना हुई थी और कल पुलिस ने डॉग स्क्वायड समेत फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया था और सारे पहलुओं पर जांच भी की गई थी ।
बाइट - गिरिराज सिंह -सांसद बेगूसरायConclusion:।।
Last Updated : Oct 16, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.