ETV Bharat / state

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:05 PM IST

एसएच-55 पर बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसमें 4 छात्राओं की मौत हो गई. वहीं, 2 को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसे का शिकार हुए सभी छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली है.

four student died due to road accident in begusarai
four student died due to road accident in begusarai

बेगूसराय: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्राओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, 2 छात्रा गंभीर रुप से घायल है. उसका इलाज जारी है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़-फोड़ और आगजनी की.

ये भी पढ़ें- LJP के कुनबे का बिखरता जा रहा एक-एक तिनका, नूतन सिंह के BJP में शामिल होने से नहीं रहा एक भी MLC

बताया जा रहा है कि यात्री बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कार में सवार 4 छात्राओं की मौत हो गई, जबकी दो छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई. साथ ही बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए.

इलाज के लिए पीएचसी में कराया गया भर्ती
सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रोसड़ा पीएचसी में भर्ती कराया. इसमें से गंभीर रुप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया.

four student died due to road accident in begusarai
कार के उड़े परखच्चे

एक ही गांव रहने वाली थी सभी छात्राएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी छात्राएं समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत उजान गांव की रहने वाली है. ये सभी रोसड़ा में मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रही थी.

देखें वीडियो

कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थनाध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार और सीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

लोगों ने बस को किया आग के हवाले
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसएच-55 को जाम कर दिया. साथ ही बस को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.