ETV Bharat / state

बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:20 PM IST

बेगूसराय सड़क हादसे में पांच लोग घायल
बेगूसराय सड़क हादसे में पांच लोग घायल

बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे मैजिक सवार पांच लोग दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. मैजिक के गड्ढे में पलट जाने के बाद ये सभी जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एनएच-28 पर सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस हादसे में मैजिक से मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग घायल (Five People Injured) हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. एक्सीडेंट मैजिक के गड्ढे में पलटने के कारण हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सीतामढ़ी: बाइक की ठोकर से 14 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने तीन युवकों को बनाया बंधक

दुर्घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा ओवरब्रिज स्थित एनएच-28 के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर के रहने वाले ये लोग मुंडन संस्कार में हिस्सा लेने के लिए बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के झमटीया गंगा घाट जा रहे थे.

देखें वीडियो

तभी रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने मैजिक को चकमा दे दिया. चकमा के बाद मैजिक ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुरगांव निवासी लालो दास का 12 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार का इस दुर्घटना में बायां पैर कट गया है. लक्ष्मण सदा की 50 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अरुण सदा की 15 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी, मनोज सदा की 12 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और लक्ष्मण सदा का पुत्र सूरज सदा भी घायल हो गया है. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जानकारी जुटाने के बाद जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.