ETV Bharat / state

Begusarai crime news: किराना दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:22 PM IST

बेगूसराय में फायरिंग.
बेगूसराय में फायरिंग.

बेगूसराय में अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते रविवार को दो जगह फायरिंग (Firing for extortion in Begusarai) की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना में गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी. पर इस घटना के बाद वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने बीरपुर थाना के बाहर प्रदर्शन किया.

बेगूसराय में फायरिंग.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर बाजार में बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी (Firing in Begusarai) की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा शांत कराने पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: फाइनेंस कर्मी पिंटू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

थाने के बाहर हंगामाः जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लाठी डंडे से लैस लोग बीरपुर थाना पर पहुंचकर जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा करने लगे. वे धरना पर बैठ गए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. लोगो के विरोध की सूचना पर मौके पर सदर डीएसपी और एसपी दल बल के साथ पहुंचे. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि वीरपुर के ही रहने वाले कुख्यात अजय सिंह के द्वारा बीरपुर बाजार में दो जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि अजय सिंह ने आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या है मामला: वीरपुर थाना क्षेत्र के फजिलपुर में संपत चौधरी की किराने की दुकान है. गांव के ही एक बदमाश अजय सिंह ने कथित रूप से रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. संपत चौधरी ने बताया है अजय सिंह के द्वारा लगातार घर पर चढ़कर जान मारने की धमकी दी जाती है. आरोप लगाया कि अजय सिंह दो लाख रुपया रंगदारी के रूप मे मांगता है.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: लूट की योजना बना रहे 2 बदमाश गरिफ्तार, 3 बम.. 1 कट्टा के साथ 11 जिंदा कारतूस बरामद

"अजय सिंह के द्वारा बीरपुर बाजार में दो जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है"- योगेंद्र कुमार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.