ETV Bharat / state

बेगूसराय में किसान की गला काटकर हत्या, सोये अवस्था में दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 1:20 PM IST

बेगूसराय में एक किसान की सोते हुए अपराधियों ने गला काटकर हत्या (Farmer murdered in Begusara) कर दी. सुबह जब परिवार वालों ने शव देखा तो कोहराम मच गया. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेगूसराय में किसान की गला काटकर हत्या
बेगूसराय में किसान की गला काटकर हत्या

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने सोये अवस्था में धारदार हथियार से एक किसान की गला रेत कर हत्या कर (Farmer murdered by slitting throat in Begusarai) दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी की है. मृतक व्यक्ति की पहचान पहाड़ी गाछी के रहने वाले 65 वर्षीय रामकिशुन साह के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय के लालू नगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

घर से कुछ दूर बने डेरा पर की गई हत्याः परिजनों ने बताया जाता है कि रामकिशुन साह घर से कुछ ही दूरी पर अपने डेरा पर सोया हुए थे. तभी ने अपराधियों ने सोये अवस्था में रामकिशुन साह की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक की बहु संगीता देवी ने बताया कि उनके ससुर राम किशुन साह देर रात खाना खाने के बाद अपने डेरे पर सोने के लिए गए थे. वहां वह बरसों से सोते थे. आज सुबह जब वह घर नहीं आये और उनके लड़के उन्हें देखने डेरे पर गए तो दरवाजा बाहर से लगा हुआ था. दरवाजा खोलकर जब अंदर गए तोदेखा कि उनके पिता जमीन पर पड़े हुए हैं और उनकी हत्या गला रेत कर कर दी गई है.

"मेरे ससुर हर दिन की तरह रात में खाना खाकर सोने के लिए घर से कुछ दूर अपने डेरा पर चले गए थे. सुबह जब नहीं आये तो उनका लड़का देखने गया. वहां उनका गला रेता हुआ शव पड़ा हुआ था" - अनीता देवी, बहू

मृतक की किसी से नहीं थी दुश्मनीः इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं रामकिशुन शाह की हत्या की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी है. फिलहाल मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने के पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस पूरी घटना में अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने रामकिशुन साह को किस ने और किस कारण से हत्या की है. परिजनों के मुताबिक मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

"हत्या की सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा हूं. अपराधियों ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने रामकिशुन साह को किस ने और किस कारण से हत्या की है. इसका पता नहीं चल गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है" - कौशलेन्द्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.