ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर मामले पर बोले DSP- दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 2:23 PM IST

डीएसपी कुंदन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुआ कहा कि 3 लोगों की हत्या के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. अब पूरी तरह हालात नियंत्रण में है.

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर मामले में DSP ने दिया बयान

बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की जांच कर रहे डीएसपी कुंदन सिंह ने इस ट्रिपल मर्डर केस को लेकर खुलासा किया और कहा कि दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ट्रीपल मर्डर मामले पर डीएसपी ने दिया बयान
बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर डीएसपी कुंदन सिंह ने बयान दिया. डीएसपी ने कहा कि 3 लोगों की हत्या के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. अब पूरी तरह हालात नियंत्रण में है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

ट्रिपल मर्डर मामले में डीएसपी कुंदन सिंह ने दिया बयान

जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग
बता दें कि जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत की है. जहां बीती शाम जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने राइफल और कार्बाइन से गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Intro:एंकर- बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में हुए तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही हैं ।इस पूरे मामले को पुलिस भूमि विवाद से जोड़कर देख रही हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


Body:vo- बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में हुए 3 लोगों की हत्या के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है तथा उक्त स्थल पर अब पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार मामले को दर्ज कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी सभी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है ।
गौरतलब है कि बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद हुई जमकर गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 6 लोग घायल हो गए थे।
बाइट-कुंदन सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर, बेगूसराय


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो चाहे मामला भूमि विवाद से ही जुड़ा क्यों ना हो लेकिन जिस तरीके से लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में लेने लगे हैं और ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही हैं ।उससे एक बार फिर बेगूसराय में आम लोगों में दहशत का माहौल ब्याप्त हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.