ETV Bharat / state

Stone Pelting In Bihar : बलिया में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश, DM और SP के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 8:56 PM IST

बेगूसराय में शांति समिति की बैठक
बेगूसराय में शांति समिति की बैठक

बिहार के बेगूसराय में पिछले दिनों विसर्जन को दौरान हुए उपद्रव के बाद लगातार शांति बहाली का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बेगूसराय के डीएम और एसपी ने शांति समिति की बैठक की. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में शांति समिति की बैठक

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बलिया उपद्रव मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी सिलसिले मे बलिया में गुरुवार को डीएम एसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें समाज के प्रबुद्ध और प्रभावशाली लोग शामिल हुए. बताते चलें कि बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. इसी सिलसिले मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें : Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

शांति समिति की बैठक में प्रबुद्ध लोग हुए शामिल : शांति समिति की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र और इलाके के प्रभावशाली और प्रबुद्ध लोगों को शामिल किया गया. इस संबंध बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुमार कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को बलिया थाना क्षेत्र में हुई घटना के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें इलाके के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस बैठक में लोगों ने जहां अपनी अपनी बात रखी. वही सबों ने एक मत से कल की घटना की निंदा की है.

"लोगों ने संकल्प लिया है कि आगे आने वाले समय में हम लोग इसको कैसे रोके और इसमें क्या आवश्यक सुधार किया जा सके. इस पर अपनी अपनी राय रखी. लोगों ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आगे ऐसी घटना न घटे उसमें अपना सहयोग देने का भी संकल्प लिया है. बुधवार की शाम से ही माहौल शांत है."- रोशन कुमार कुशवाहा, डीएम

शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध लोग
शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध लोग

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच : डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि इलाके के लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि दुकानें खुली हुई है और सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही साथ जिनके नाम से लाइसेंस आवंटित है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

मजिस्ट्रेट और फोर्स की हुई है तैनाती : वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया में स्थिति शांतिपूर्वक बनी हुई है. इसके लिए हम लोगो के द्वारा मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गई है. कल शाम से हीं उनलोगों के आने के बाद से माहौल शांत है. एसपी ने बताया कि इसी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी सदस्यों के द्वारा उन लोगों को सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के सामने आने के बाद उनकी सोशल मीडिया टीम भी एक्टिव है.

"अगर कोई भी अफवाह फैलाएगा तो पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज और उनके द्वारा कराए गए वीडियोग्राफी की जांच की जा रही है और दोषी लोग को चिह्नित किया जा रहा है. जिन लोगों के नाम से दुर्गा पूजा का लाइसेंस दिया गया है, उनका लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की रही है जो लोग दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इसकी जांच पड़ताल चल रही है. कुछ लोगों को कल डिटेन किया गया था, जिसे पीआर बांड पर छोड़ा गया है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.