ETV Bharat / state

बेगूसराय में पान दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:53 PM IST

बेगूसराय जिले में एक अपराधी को पान दुकानदार पर फायरिंग करने के ( Firing at Shopkeeper in Begusarai) आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल और कट्टा बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Criminal Arrested at Begusarai) किया है. गिरफ्तारी के समय अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह कारतूस मिले हैं. गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि उसका एक पान दुकानदार से रंगदारी मांगने को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें: पटना में क्राइम प्लान कर रहे दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

इस संबंध में मंगलवार को एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में एक पान दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग की गयी है. घटना के सत्यापन और जांच के लिए पुलिस अवर निरीक्षक मनेश सिंह और पीटीसी अवधेश कुमार को सशस्त्र बल के साथ भेजा गया था. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर 30 के रहने वाले गुरुदेव राय के पुत्र सौरभ कुमार को एक पिस्टल और लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया.

एसपी ने बताया कि तलाशी के क्रम में उसके घर में एक अवैध हथियार, एक मोबाइल और संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि अपराधी ने पान दुकानदार से पान मसाला लिया और पैसे देने से मना करने लगा. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो अपराधी ने उस पर फायरिंग कर दी थी. मामले की शिकायत पीड़ित ने थाने में की. मामले की जांच के बाद आरोपी अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: पटना में अभिषेक हत्याकांड मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.