ETV Bharat / state

इस बार भी छाया कोरोना का साया, स्कूलों में नहीं होगा बिहार दिवस का आयोजन

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:39 AM IST

बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर 22 मार्च को राज्य के किसी भी स्कूल में बिहार दिवस समारोह का आयोजन नहीं होगा. बढ़ते कोनोना को मामले को लेकर ऐसा कदम उठाया गया है.

patna
कोरोना इफेक्ट

पटना: जिले में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए यह लगातार दूसरा साल है जब बिहार दिवस का आयोजन नहीं होगा. पिछली बार कोरोना लॉकडाउन की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार सांकेतिक रूप से आयोजन जरूर हो रहा है, लेकिन स्कूलों में एक बार फिर समारोह का आयोजन नहीं होगा. इस बार ऑनलाइन समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें..पुलिस ने गबन के आरोप में मनरेगा के जेई को किया गिरफ्तार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम समारोह में होंगे शामिल
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक पटना के ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी करीब 200 लोगों की मौजूदगी में समारोह की शुरुआत करेंगे. इस समारोह में एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. जबकि सभी 38 जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें..सरकार चाहे तो केंद्र और किसान संगठनों के बीच मध्यस्थता करना चाहूंगा : के सी त्यागी

'जल जीवन हरियाली' होगी थीम
समारोह की शुरुआत बिहार के राज्य गीत से होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री बिहार वासियों को संबोधित करेंगे. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विभिन्न तरीकों से इसे आम लोगों तक पहुंचाएगा. मुख्यमंत्री से पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री भी बिहार वासियों के बीच अपनी बात रखेंगे. बिहार दिवस समारोह का थीम इस बार जल जीवन हरियाली रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.