ETV Bharat / state

नीतीश को पराजीत कर समृद्ध बिहार बनाएंगे, सात निश्चय योजना की होगी जांच: चिराग पासवान

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:29 AM IST

चिराग ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद शराब की होम डिलीवरी हो रही है. उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर एलजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

बेगूसराय: मटिहानी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एकबार फिर से नीतीश सरकार पर तीखे शब्द बाण चलाए. लोगों को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में साइलेंट घोटाले काे एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है.

एलजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार में अफशरशाही अपने चरम पर है. मां दुर्गा के भक्तों पर गोली चलाई जाती है. चिराग ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता नीतीश कुमार का हिसाब-किताब कर देगी.

'नीतीश कुमार को पराजित कर समृद्ध बिहार बनाऊंगा'
अपने पिता स्व. रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग ने कहा कि उनके पिता उन्हें हमेशा ताकतवर लोगों के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता उन्हें शेर का बच्चा कह पुकारते थे. एलजेपी नेता ने आगे कहा कि वे इसबार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को पराजित कर समृद्ध बिहार बनाने का कार्य करेंगे. चिराग ने युवाओं से हर घर तक 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन का प्रचार-प्रसार करने की अपील भी की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एलजेपी की सरकार बनते ही सबसे पहले सात निश्चय योजना की जमीनी स्तर पर जांच की जाएगी. सात निश्चय योजना में जबरदस्त तरीके से घपलाबाजी किया गया है. जांच के बाद अगर नीतीश कुमार को भी सलाखों के पिछे भेजा जाएगा: चिराग पासवान

नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
लोगों को संबोधित करते हुए चिराग ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि दूसरे चरण के मतदान में भी नीतीश को अपनी ताकत का एहसास कराएं. नीतीश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए चिराग ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब की होम डिलीवरी हो रही है. कोरोना काल में मजदूरों को भगवन भरोसे छोड़ दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.