ETV Bharat / state

बेगूसराय में नीतीश को दिखाया काला झंडा, बोला- लालू यादव की बेइज्जती का बदला ले लिया

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 7:47 PM IST

बेगूसराय में एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार को सिर्फ इसलिए काला झंडा दिखाया क्योंकि लालू यादव को भी कभी काला झंडा दिखाया गया था. उसने कहा कि अपनी मर्जी से हम झंडा दिखाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

युवक ने सीएम नीतीश को दिखाया काला झंडा
युवक ने सीएम नीतीश को दिखाया काला झंडा

बेगूसरायः समाज सुधार अभियान के क्रम में बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक युवक ने काला झंडा (Black flag shown to CM Nitish in Begusara) दिखाया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. युवक ने नीतीश कुमार को उस वक्त काला झंडा दिखाया जब वे हेलिकॉप्टर में बैठकर उड़ान भरने वाले थे. इसे सीएम की सुरक्षा और धारा 144 के उल्लंघन से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय से CM नीतीश कुमार का 'समाज सुधार अभियान' कार्यक्रम LIVE

वीडियो में भी दिख रहा है कि एक युवक हाथों में काला कपड़ा लहरा रहा है. आसपास बैरिकेडिंग लगी है. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं और उसे पकड़कर ले जाने लगते हैं. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पकड़कर ले जाने के दौरान स्थानीय लोग और पत्रकार इसका वीडियो बनाने लगे. उन्होंने युवक से कुछ सवाल पूछे, जिनका युवक ने जवाब भी दिया.

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान बताई है. उसकी पहचान बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र कारू यादव के रूप में की गई है. युवक की इस हरकत को लेकर पुलिस महकमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

काला झंडा दिखाने की वजह के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उसने बताया कि लालू यादव को भी झंडा दिखाया गया था. इसलिए हमने भी दिखा दिया. बहरहाल, सीएम की सभा के दौरान युवक की इस हरकत को लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. वह भी तब जब इलाके में धारा 144 लागू होती है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर दो जिले के एसपी, अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

Last Updated : Feb 26, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.